Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Asia Cup 2023 Final में उतरते ही Rohit Sharma के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि, सचिन-धोनी के स्पेशल क्लब हुए शामिल

एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत श्रीलंका के साथ हो रही है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करने को कहा है। खिताबी मुकाबले में मैदान पर उतरते ही कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। दरअसल रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 250वां मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sun, 17 Sep 2023 03:19 PM (IST)
Hero Image
रोहित शर्मा अपने वनडे करियर का 250वां मैच खेलने उतरे हैं।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्कRohit Sharma IND vs SL: एशिया कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत श्रीलंका के साथ हो रही है। श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को पहले गेंदबाजी करने को कहा है। खिताबी मुकाबले में मैदान पर उतरते ही कप्तान रोहित शर्मा ने वनडे क्रिकेट में एक और बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है। दरअसल, रोहित एकदिवसीय क्रिकेट में अपना 250वां मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं।

रोहित के नाम जुड़ी बड़ी उपलब्धि

एशिया कप 2023 का फाइनल मैच भारतीय कैप्टन रोहित शर्मा के लिए बेहद ऐतिहासिक है। रोहित अपने वनडे करियर का 250वां मैच खेलने मैदान पर उतरे हैं। हिटमैन यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारत की ओर से 9वें क्रिकेटर बने हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि रोहित के इंटरनेशनल करियर का यह 450वां मैच भी है।

— CricketMAN2 (@ImTanujSingh) September 17, 2023

भारत की ओर से एकदिवसीय क्रिकेट में सर्वाधिक मैच खेलने का रिकॉर्ड सचिन तेंदलुकर के नाम है। सचिन ने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 463 वनडे मैच खेले। सचिन के बाद लिस्ट में एमएस धोनी का नाम है, जिन्होंने भारत के लिए 347 एकदिवसीय मैच खेले।

हिटमैन का वनडे करियर

रोहित शर्मा 50 ओवर का फॉर्मेट बेहद रास आता है। भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान ने अब तक कुल 249 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 242 पारियों में 48 की दमदार औसत से 10031 रन निकले हैं। रोहित इस फॉर्मेट में 30 शतक और 51 अर्धशतक जमा चुके हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, बल्कि हिटमैन के बल्ले से वनडे में तीन दोहरे शतक भी निकले हैं। एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड भी रोहित के नाम है। हिटमैन ने श्रीलंका के खिलाफ साल 2014 में 264 रन जड़े थे।

यह भी पढ़ेंभारत के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए Australia टीम का एलान, स्टार बल्लेबाज हुआ बाहर, Glenn Maxwell की हुई वापसी

8वें खिताब पर होगी टीम इंडिया की निगाहें

एशिया कप 2023 के फाइनल को जीतकर भारतरीय टीम 8वीं बार खिताब को अपने नाम करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। पिछले साल टीम को सुपर-4 राउंड में ही हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था। हालांकि, डिफेंडिंग चैंपियन श्रीलंका से पार पाना रोहित की पलटन के लिए आसान नहीं होगा।