IND vs ENG: रांची में Team India ने की सीरीज सील, टीम के प्रदर्शन से गदगद हुए कप्तान Rohit Sharma; इन खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट
भारतीय टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए रांची टेस्ट मैच को 5 विकेट से अपने नाम किया। ध्रुव जुरैल न पहली पारी के बाद दूसरी इनिंग में भी बल्ले से रंग जमाया। शुभम गिल ने भी अर्धशतकीय पारी खेलते हुए टीम की जीत में अहम योगदान दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त ले ली है।
युवा प्लेयर्स ने जीता कप्तान रोहित का दिल
रांची टेस्ट में इंग्लैंड को 5 विकेट से पटखनी देने के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने ध्रुव जुरैल समेत युवा खिलाड़ियों की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "यह एक काफी कठिन सीरीज रही और इसमें कोई शक नहीं है। हालांकि, चार टेस्ट मैचों के खत्म होने पर सीरीज को अपने नाम करके अच्छा लग रहा है। ड्रेसिंग रूम में मुझे हर किसी पर गर्व है। हमारे सामने कई तरह से चैलेंज आए, लेकिन हमने काफी अच्छे से हर चैलेंज का जवाब दिया।"
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "हमारे सामने हर टेस्ट मैच में अलग तरह के चैलेंज थे, लेकिन मुझे लगता है कि हमको यह काफी अच्छे से पता था कि हमको क्या हासिल करना है और उसको पाने के लिए फील्ड पर क्या करना है। मैं काफी खुश हूं।"
A fantastic victory in Ranchi for #TeamIndia 😎
India clinch the series 3⃣-1⃣ with the final Test to be played in Dharamsala 👏👏
Scorecard ▶️ https://t.co/FUbQ3MhXfH#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/5I7rENrl5d
— BCCI (@BCCI) February 26, 2024यह भी पढ़ें- IND vs ENG: भारत ने बैजबॉल स्टाइल को किया तबाह, बेन स्टोक्स की कप्तानी का घमंड चकनाचूर; पहली टेस्ट सीरीज गंवाई
युवा खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर बातचीत करते हुए रोहित ने कहा, "युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन मुझे यह साफतौर पर बता रहा है कि वह यहां तक पहुंचना चाहते थे। उन्होंने अतीत में काफी मेहनत की, घरेलू क्रिकेट में आकर अच्छा प्रदर्शन किया। यहां पर आकर अच्छा प्रदर्शन करना एक बड़ा चैलेंज था, लेकिन जब मैं उनको देखता हूं और उनसे बात करते हुए, जो जवाब मुझे मिलते हैं वो काफी हौसला बढ़ाने वाले होते हैं।"