Rohit Sharma: इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की प्लानिंग कर रहे रोहित शर्मा? 'हिटमैन' ने रिटायरमेंट को लेकर किया बड़ा खुलासा
रोहित शर्मा का बल्ला इंटरनेशनल क्रिकेट में इन दिनों जमकर बोल रहा है। हिटमैन क्रिकेट के तीनों ही फॉर्मेट में बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं। बल्ले के साथ-साथ रोहित की कप्तानी भी लाजवाब रही है। इस बीच रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास को लेकर अपनी बात रखी है। भारतीय कप्तान ने बताया है कि अभी वो ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं।
रोहित ने किया बड़ा खुलासा
यह भी पढ़ें- MI vs RCB: पांच विकेट लेने के बाद जसप्रीत बुमराह ने खोला सफलता का राज, युवा गेंदबाजों को दिया गुरुमंत्ररोहित शर्मा ने गौरव कपूर के शो 'ब्रेकफास्ट विद चैंपियन' में बातचीत करते हुए अपने रिटायरमेंट को लेकर बड़ा खुलासा किया। भारतीय कप्तान ने कहा, "मैंने अभी रिटायरमेंट को लेकर ज्यादा सोचा नहीं है। हालांकि, मुझे नहीं पता कि जिंदगी कहां लेकर जाएगी। मैं इस समय अच्छा खेल रहा हूं, ऐसे में मैंने सोचा कि मैं आने वाले कुछ और साल खेलना जारी रखूंगा। मुझे नहीं पता। मैं वर्ल्ड कप जीतना चाहता हूं और 2025 में डब्ल्यूटीसी का फाइनल भी खेला जाना है। उम्मीद करता हूं कि भारतीय टीम वहां पहुंचने में सफल रहेगी।"
वर्ल्ड कप की हार पर भी बोले रोहित
रोहित शर्मा वर्ल्ड कप 2023 में मिली हार को लेकर भी बातचीत की। उन्होंने कहा, "मेरे लिए 50 ओवर का वर्ल्ड कप असली विश्व कप है। हम उस वर्ल्ड कप को देखते हुए बड़े हुए हैं। सबसे ज्यादा जरूरी बात यह है कि वो घरेलू दर्शकों के बीच भारत में खेला जा रहा था। हम फाइनल से पहले बहुत अच्छा खेले। जब हम सेमीफाइनल जीते, तो मुझे लगा कि हम अब सिर्फ एक कदम दूर हैं।"