IND vs ENG: इंटरनेशनल क्रिकेट को कब अलविदा कहेंगे Rohit Sharma? भारतीय कप्तान ने धर्मशाला टेस्ट के बाद किया खुलासा
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने को लेकर बड़ा बयान दिया है। भारतीय टीम ने सीरीज के पांचवें टेस्ट में इंग्लैंड को एक पारी और 64 रन से हराया। आर अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करते हुए 9 विकेट झटके। वहीं बल्लेबाजी में रोहित और शुभमन गिल ने शतकीय पारी खेली।
कब संन्यास लेंगे रोहित?
रोहित शर्मा ने पांचवें टेस्ट में मिली जीत के बाद रिटायरमेंट के सवाल पर बात करते हुए कहा, "मुझे लगता है कि एक दिन अगर मैं सोकर उठूंगा और मुझे लगेगा कि मैं स्पोर्ट्स खेलने के लिए उतना फिट नहीं हूं। ऐसे में मैं उनसे (टीम मैनेजमेंट) से बात करूंगा और इस बारे में उनको बता दूंगा। हालांकि, अगर ईमानदारी से कहूं, तो पिछले दो से तीन साल में मेरा क्रिकेट काफी ऊपर गया है और मैं बेस्ट क्रिकेट खेल रहा हूं।"
यशस्वी की तारीफ में जमकर बोले रोहित
हिटमैन ने सीरीज में रनों का अंबार लगाने वाले यशस्वी जायसवाल की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, "यशस्वी जायसवाल को अभी बहुत लंबा जाना है। जब किसी खिलाड़ी के पास ऐसा टैलेंट होता है कि वह पहली ही गेंद से गेंदबाज पर दबाव बना सकता है, तो उसको आगे चलकर काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। वह एक मजबूत लड़का है और उसे चैलेंज पसंद है। जाहिर तौर पर उनके लिए यह सीरीज लाजवाब रही और उनको बड़ी पारी खेलना पसंद है।"