Rohit Sharma Retirement: टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रोहित शर्मा, ये हैं उनकी 5 यादगार पारियां
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल में शानदार करियर रहा। वह अभी टी0 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 17 लंबे करियर में रोहित ने कई यादगार पारियां खेलीं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के साथ ही भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशल से संन्यास की घोषणा की। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में भारतीय टीम ने साउथ अफ्रीका को 7 रन से हराया था।
रोहित शर्मा को टी20 इंटरनेशनल में शानदार करियर रहा। वह अभी टी0 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। रोहित ने 19 सितंबर, 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल डेब्यू किया था। 17 लंबे करियर में रोहित ने कई यादगार पारियां खेलीं। आइए रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशन में कुछ यादगार पारियों के बारे में जानते हैं।
नाबाद 50 रन
टी20 वर्ल्ड कप 2007 में साउथ अफीका के खिलाफ रोहित शर्मा ने यादगार पारी खेली थी। भारतीय टीम ने 61 के स्कोर पर 4 विकेट खो दिए थे। इसके बाद रोहित शर्मा ने 40 गेंदों पर नाबाद 50 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के लगाए थे। रोहित की इस पारी की बदौलत भारत ने 153/5 स्कोर किया था। भारत ने यह मैच 36 रन से जीता था।सबसे तेज शतक
2017 में श्रीलंका टीम भारत दौरे पर आई थी। इस दौरान 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला गया था। इस मैच में भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने T20I क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाया था। रोहित ने सिर्फ 35 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था। रोहित ने 43 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 10 छक्के ठोके थे। भारत ने यह मैच 88 रन से जीता था।
वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में वापसी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले भारतीय टीम ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली थी। सीरीज के पहले 2 मैच में रोहित का खाता नहीं खुला था। आखिरी मैच में उन्होंने 69 गेंदों में 121 रन बनाकर आलोचकों का मुंह बंद कर दिया था। इस दौरान रोहित के बल्ले से 11 चौके और 8 छक्के निकले थे।ये भी पढ़ें: बारबाडोस में तूफान बेरिल ने लिया भयानक रूप, शहर में कर्फ्यू जैसे हालात; जानें भारतीय टीम को निकालने का क्या है प्लान