Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

IND vs SL: भारतीय टीम वनडे सीरीज के लिए रोहित, विराट और बुमराह को दे सकती है ब्रेक, ये खिलाड़ी संभाल सकता है कप्‍तानी

भारत और श्रीलंका के बीच अगस्‍त में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी। बीसीसीआई टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 चैंपियन टीम के कप्‍तान रोहित शर्मा विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस सीरीज के लिए ब्रेक दे सकता है। उम्‍मीद की जा रही है कि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए केएल राहुल या हार्दिक पांड्या में से किसी एक को कप्‍तान बनाया जा सकता है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Nigam Updated: Tue, 09 Jul 2024 12:47 AM (IST)
Hero Image
रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबा ब्रेक ले सकते हैं

प्रेट्र, नई दिल्ली। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, चैंपियन बल्लेबाज विराट कोहली और स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को अगस्त में श्रीलंका के विरुद्ध तीन मैचों की वनडे सीरीज से आराम दिया जा सकता है और केएल राहुल या हार्दिक पांड्या इस प्रारूप में कप्तानी कर सकते हैं।

समझा जाता है कि रोहित और विराट ने बीसीसीआई से लंबा ब्रेक मांगा है चूंकि दोनों आईपीएल की शुरुआत से लगातार खेल रहे हैं। रोहित ने छह महीने से ब्रेक नहीं लिया है। उन्होंने दिसंबर जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध टेस्ट सीरीज से लगातार खेला है।

उसके बाद अफगानिस्तान के विरुद्ध टी-20, इंग्लैंड के विरुद्ध टेस्ट सीरीज, आईपीएल और टी-20 विश्व कप शामिल है। बोर्ड के बताया, ''चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंग्लैंड के विरुद्ध तीन वनडे तैयारी के लिए काफी है। इसके बाद अगले कुछ महीने दोनों टेस्ट को प्राथमिकता देंगे क्योंकि भारत को सितंबर से जनवरी के बीच 10 टेस्ट खेलने हैं।''

यह भी पढ़ें: VIDEO: 'मेरे अहंकार के कारण...' Virat Kohli ने T20 वर्ल्ड कप की फॉर्म पर दिया बड़ा बयान, PM मोदी के सामने कबूल किया सच 

यह भी पढ़ें: भारत-पाकिस्‍तान के बीच इस दिन खेला जाएगा हाई वोल्‍टेज मैच, 'रोहित ब्रिगेड' लाहौर में खेलेगी अपने सभी मुकाबले