Move to Jagran APP

ICC की ताजा T20I रैंकिंग में Ruturaj Gaikwad का जलवा, Bumrah की भी हुई बल्ले-बल्ले, Gill को पहुंचा फायदा

आईसीसी की जारी ताजा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में रुतुराज गायकवाड़ को आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में खेली धांसू पारी का इनाम मिला है। रुतुराज ने 143 पायदान की छलांग लगाई है। वहीं सूर्यकुमार यादव दुनिया के नंबर एक टी-20 बैटर बने हुए हैं। जसप्रीत बुमराह को भी फायदा पहुंचा है तो रवि बिश्नोई और शुभमन गिल की भी बल्ले-बल्ले हुई है।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraPublished: Wed, 23 Aug 2023 06:16 PM (IST)Updated: Wed, 23 Aug 2023 06:16 PM (IST)
आईसीसी की ताजा टी-20 रैंकिंग में रुतुराज ने लंबी छलांग लगाई है।

नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेलने का इनाम रुतुराज गायकवाड़ को आईसीसी की जारी ताजा टी-20 रैंकिंग में मिला है। रुतुराज ने 143 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। वहीं, सीरीज के दो मैचों में 4 विकेट झटकने वाले जसप्रीत बुमराह की भी बल्ले-बल्ले हुई है। स्पिन गेंदबाज रवि बिश्नोई को भी जबरदस्त फायदा पहुंचा है।

रुतुराज की हुई मौज

रुतुराज गायकवाड़ का बल्ला आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में जमकर बोला था। सलामी बल्लेबाज ने बेहतीरन बल्लेबाजी करते हुए 43 गेंदों पर 58 रन कूटे थे। इस धांसू पारी का इनाम रुतुराज को आईसीसी की जारी ताजा टी-20 इंटरनेशनल रैंकिंग में मिला है। रुतुराज ने 143 पायदान की छलांग लगाई है और वह अब इस फॉर्मेट में टॉप 100 बल्लेबाजों में शुमार हो गए हैं। रुतुराज 87वें पायदान पर पहुंच गए हैं।

बूम-बूम बुमराह की हुई बल्ले-बल्ले

आयरलैंड सीरीज में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे जसप्रीत बुमराह को भी आईसीसी की जारी ताजा रैंकिंग में जबरदस्त फायदा पहुंचा है। बुमराह सात स्थान ऊपर चढ़कर गेंदबाजों की रैंकिंग में 84वें नंबर पर आ गए हैं। वहीं, अपनी घूमती गेंदों से बल्लेबाजों का जीना हराम करने वाले रवि बिश्नोई को भी जबरदस्त फायदा पहुंचा है और उन्होंने 17 पायदान की लंबी छलांग लगाई है। बिश्नोई अब 65वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

शुभमन गिल को भी फायदा

बल्ले से इन दिनों कुछ खास प्रदर्शन करने में नाकाम हो रहे टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को भी वनडे रैंकिंग में एक पायदान का फायदा पहुंचा है। गिल अब 50 ओवर के फॉर्मेट में दुनिया के चौथे बेस्ट बल्लेबाज बन गए हैं। टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड के नंबर वन बल्लेबाज बने हुए हैं। वहीं, बाबर आजम की अफगानिस्तान के खिलाफ जीरो पर आउट होने के बावजूद वनडे क्रिकेट में बादशाहत कायम है।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.