SA vs AFG: अफगानिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप नॉकआउट मुकाबले में पहली बार हुआ ऐसा
अफगानिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। टी20 विश्व कप इतिहास में वह पहली टीम बन गई जिसने नॉकआउट मुकाबले में सबसे छोटा टीम स्कोर बनाया है। यही नहीं अफगानिस्तान ने टी20 इंटरनेशनल में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। इससे पहले अफगानिस्तान ने 2014 टी20 वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ अपना सबसे छोटा टीम स्कोर बनाया था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका की घातक गेंदबाजी दिखी। नॉकआउट मुकाबले में मार्को यान्सन, कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्खिया के अलावा तबरेज शम्सी ने अफगानिस्तान को 11.5 ओवर में 56 रन पर पूरी टीम को समेट दिया। इस छोटे स्कोर के चलते अफगानिस्तान के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।
राशिद खान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। राशिद का यह फैसला उनके हक में नहीं गया। अफगानिस्तान ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। अफगान टीम ने 56 रन बनाकर अपने नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज किया। यह टी20 विश्व कप नॉकआउट मैच में न्यूनतम स्कोर है। इसके अलावा अफगानिस्तान का भी न्यूनतम टी20 अंतरराष्ट्रीय स्कोर है।
टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के छोटे स्कोर
- 56 बनाम साउथ अफ्रीका, 2024
- 72 बनाम बांग्लादेश, 2014
- 80 बनाम साउथ अफ्रीका, 2010
- 80 बनाम इंग्लैंड, 2012
- 112 बनाम इंग्लैंड, 2022