AFG vs SA T20 WC LIVE Streaming: फाइनल की रेस में कौन मारेगा बाजी, कब, कहां और कैसे देखें अफगानिस्तान-साउथ अफ्रीका का मैच? जानिए यहां
साउथ अफ्रीका ने अभी तक कोई वर्ल्ड कप नहीं जीता है और इस बार साउथ अफ्रीका के पास अच्छा मौका भी है। इस टीम ने पहले सेमीफाइनल में जगह बना ली है। जहां इस टीम का सामना उलटफेर के लिए मशहूर अफगानिस्तान से होगा जो पहली बार किसी वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची है। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के पहले सेमीफाइनल मैच में साउथ अफ्रीका का सामना उलटफेर के लिए मशहूर अफगानिस्तान से होगा। अफगानिस्तान ने सुपर-8 में पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर अफगानिस्तान को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इस टीम ने पहली बार टी20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल तक का सफर तय किया है। अब ये टीम फाइनल में जाने की कोशिश करेगी।
साउथ अफ्रीका वो टीम है जो चोकर्स के नाम से जानी जाती है और अभी तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी है। इस टीम ने कई करीबी मुकाबलों में जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल का सफर तय किया है। अपने पहले खिताब की रेस में साउथ अफ्रीका अहम मुकाबले में अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगी। दोनों ही टीमों के इतिहास को देखते हुए ये मैच काफी अहम है। आप कैसे, कब और कहां इस मैच का लुत्फ ले सकते हैं, हम बताते हैं आपको।
यह भी पढ़ें- ऐतिहासिक जीत के बाद राशिद खान के पास आया आमिर खान का फोन, वीडियो कॉल पर दी जीत की बधाई
कब खेले जाएगा अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल?
अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल मैच 27 जून 2024 को खेला जाएगा।
कहां होगा अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल मैच?अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल मैच त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा।कितने बजे शुरू होगा अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच पहला सेमीफाइनल मैच?
अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच भारतीय समयानुसार मैच सुबह 6 बजे खेला जाएगा।कहां देख सकते है अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच का प्रासरण?अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच स्टार स्पोर्ट्स के सभी चैनलों पर देखा जा सकता है।कहां देख सकते हैं अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के पहले सेमीफाइनल मैच की लाइव स्ट्रीमिंग?
अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका के बीच मैच डिजनी हॉटस्टार पर देख सकते हैं।यह भी पढ़ें- दोस्ती या चुनौती... Rashid Khan ने Rohit Sharma के साथ फोटो पोस्ट कर क्या इशारा किया ?