Move to Jagran APP

SA vs IND: दोनों पारियों में 13 भारतीय बल्लेबाज नहीं बना सके दहाई का स्कोर, इन 3 कारणों से हारी रोहित ब्रिगेड

भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे। केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए। डीन एल्गर ने 185 रन की पारी खेली। मार्को यान्सन ने नाबाद 84 रन बनाए। भारत दूसरी पारी में 131 रन पर ही सिमट गई। कोहली और गिल दोहरे अंक तक पहुंचने वाले खिलाड़ी रहे। आइए जानते हैं भारत की हार के कारण।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Fri, 29 Dec 2023 10:56 AM (IST)
Hero Image
भारत इन तीन कारणों से हारी पहला टेस्ट मैच।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA 1st Test) के बीच खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच तीसरे दिन ही समाप्त हो गया। साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रन से करारी हार थमाई। भारत का साउथ अफ्रीका में सीरीज जीतने का सपना अब और बढ़ गया है। रोहित ब्रिगेड भी 31 साल बाद भी सीरीज जीतने में असफल रहेगी।

बात करें पहले टेस्ट मैच की तो भारत ने पहली पारी में 245 रन बनाए थे। केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली। इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने पहली पारी में 408 रन बनाए। डीन एल्गर ने 185 रन की पारी खेली। मार्को यान्सन ने नाबाद 84 रन बनाए। भारत दूसरी पारी में 131 रन पर ही सिमट गई। विराट कोहली और शुभमन गिल दोहरे अंक तक पहुंचने वाले खिलाड़ी रहे। आइए जानते हैं भारत की हार के तीन बड़े कारण।

भारतीय खिलाड़ियों की खराब बल्लेबाजी

भारत की हार का सबसे बड़ा कारण बल्लेबाजों का न चलना रहा। पहली और दूसरी पारी को मिलाकर देखा जाए तो 13 बल्लेबाज दोहरे अंक तक का स्कोर नहीं कर पाए। इसमें रोहित का भी नाम शामिल रहा। रोहित ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में खाता तक नहीं खोल सके। दूसरी पारी में मात्र दो बल्लेबाज ही दहाई के अंक तक पहुंच सके।

यह भी पढ़ें- SA v IND: दूसरे टेस्ट मैच से पहले साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, चोट के चलते बाहर हुआ यह धाकड़ खिलाड़ी

शार्दुल और कृष्णा ने लुटाए रन

शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी में लाइनलेंथ की कमी देखने को मिली। प्रसिद्ध कृष्णा के टेस्ट डेब्यू को विपक्षी खिलाड़ी ने न भूलने वाला बना दिया। साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों ने कृष्णा के खिलाफ जमकर रन बटोरे। कृष्णा ने 20 ओवर में 93 रन खर्च किए। वहीं, शार्दुल ठाकुर ने 19 ओवर में 191 रन खर्च किए। हालांकि, दोनों को एक-एक विकेट मिला।

डीन एल्गर की बेजोड़ पारी

साउथ अफ्रीका के डीन एल्गर ने अपने अनुभव का पूरा फायदा उठाया। एक छोर संभालते हुए एल्गर ने 185 रन की पारी खेल गए। भारतीय गेंदबाज उन्हें आउट करने के लिए परेशान दिखे। एल्गर की पारी की बदौलत ही साउथ अफ्रीका को पहली पारी में 163 की बढ़त हासिल हुई थी। बाद में गेंदबाजों ने भारतीय पारी को 131 रन पर समेट दिया।

यह भी पढ़ें- AUS vs PAK: ILT20 के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट छोड़ेंगे डेविड वॉर्नर! वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलेंगे वनडे और टी20 सीरीज