SA vs IND Final 2024: अर्शदीप सिंह से लेकर तबरेज शम्सी तक, इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी सभी की नजर
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल मैच खेला जाएगा। बारबाडोस में खेला जाने वाला यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। भारतीय टीम सात में से सात मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। वहीं साउथ अफ्रीका ने अपने आठ के आठों मैच जीते हैं। दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। ICC मेंस T20 विश्व कप 2024 का फाइनल साउथ अफ्रीका और भारत के बीच खेला जाएगा। यह ग्रैंड फिनाले 29 जून को बारबाडोस के ब्रिजटाउन में ऐतिहासिक केंसिंग्टन ओवल में भारतीय समयानुसार रात 08:00 बजे से शुरू होगा। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को मात देकर फाइनल में जगह बनाई है तो वहीं, साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को मात दी है।
भारतीय टीम सात में से सात मैच जीतकर फाइनल में पहुंची है। कनाडा के साथ उसका आखिरी ग्रुप स्टेज मैच बारिश के चलते रद्द हो गया था। वहीं, दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका ने अपने आठ के आठों मैच जीते हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में लगातार आठ जीत का यह अनोखा रिकॉर्ड है। इस महामुकाबले में दोनों टीमों के प्रदर्शन पर सभी की निगाहें होंगी, लेकिन इन पांच खिलाड़ियों पर सभी की निगाहें रहेंगी।
अर्शदीप सिंह
बाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज अर्शदीप सिंह शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पिछले पांच मैच में 12 विकेट लिए हैं। महत्वपूर्ण विकेट लेने की उनकी क्षमता उन्हें फाइनल में देखने लायक खिलाड़ी बनाती है।हार्दिक पांड्या
अपनी ऑलराउंड क्षमता के लिए मशहूर हार्दिक पांड्या भारत के लिए अहम खिलाड़ी रहे हैं। हाल के तीन मैच में उन्होंने 132 रन बनाए हैं और गेंदबाजी में तीन विकेट लिए हैं।
ऋषभ पंत
बाएं हाथ के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज और विकेटकीपर ऋषभ पंत ने इस टूर्नामेंट में मिश्रित प्रदर्शन किया है। उन्होंने हाल के सात मैच में 28.50 की औसत से 171 रन बनाए हैं। कठिन परिस्थितियों के बावजूद, उनकी आक्रामक बल्लेबाजी शैली मैच को पलट सकती है।यह भी पढे़ं- T20 World Cup 2024: फाइनल में विराट-रोहित पर टूटेगी आफत, 3 अफ्रीकी गेंदबाज बढ़ा सकते हैं मुसीबत