IND vs SA Test: इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, ऋतुराज गायकवाड़ की जगह टेस्ट टीम में मिली जगह; BCCI ने की पुष्टि
गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गकेबरहा में दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते समय दाहिनी उंगली में चोट लग गई थी। बीसीसीआई ने बताया कि बल्लेबाज को स्कैन के लिए ले जाया गया है। वह भारत के लिए उड़ान भरेंगे और बेंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) को रिपोर्ट करेंगे। बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट के रूप में बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के ओपनर बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शनिवार, 23 दिसंबर को एक आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर इसकी पुष्टि की। अभिमन्यु ईश्वरन को ऋतुराज की जगह टीम में शामिल किया गया है।
गौरतलब हो कि गायकवाड़ को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गकेबरहा में दूसरे वनडे मैच में फील्डिंग करते समय दाहिनी उंगली में चोट लग गई थी। बीसीसीआई ने बताया कि बल्लेबाज को स्कैन के लिए ले जाया गया है। वह भारत के लिए उड़ान भरेंगे और बेंगलोर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) को रिपोर्ट करेंगे। बीसीसीआई ने रिप्लेसमेंट के रूप में बंगाल के सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को टीम में शामिल किया है।
BCCI जारी की प्रेस रिलीज
बीसीसीआई ने प्रेस रिलीज में लिखा, उनका स्कैन हुआ और विशेषज्ञ परामर्श के बाद, बीसीसीआई मेडिकल टीम ने उन्हें बाकी दौरे से बाहर कर दिया है। वह अपनी चोट के लिए एनसीए को रिपोर्ट करेंगे। राष्ट्रीय चयन समिति ने अभिमन्यु ईश्वरन को ऋतुराज की जगह शामिल किया है।यह भी पढ़ें- 'उस पर अधिक पैसा खर्च किया...' PBKS के इस महंगे IPL स्टार पर एबी डिविलियर्स का आश्चर्यजनक बयान