SA vs NED: तुक्का नहीं है Netherlands की SA के खिलाफ मिली जीत, वेस्टइंडीज समेत कई बड़ी टीमों को कर चुकी है हैरान
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार की रात नीदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रन से हार का स्वाद चखाया। नीदरलैंड्स से मिले 246 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 207 रन बनाकर सिमट गई। हालांकि विश्व कप में यह पहला मौका नहीं है जब नीदरलैंड्स ने किसी बड़ी टीम का खेल खराब किया हो।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Wed, 18 Oct 2023 05:00 AM (IST)
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। SA vs NED World Cup 2023: आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार की रात नीदरलैंड्स ने बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को 38 रन से हार का स्वाद चखाया। नीदरलैंड्स से मिले 246 रन के लक्ष्य के जवाब में साउथ अफ्रीका की पूरी टीम 207 रन बनाकर सिमट गई।
हालांकि, विश्व कप में यह पहला मौका नहीं है, जब नीदरलैंड्स ने किसी बड़ी टीम का खेल खराब किया हो। विश्व कप क्वालिफायर में वो नीदरलैंड्स की टीम ही थी, जिसने वेस्टइंडीज को सुपर ओवर में हराते हुए कैरेबियाई टीम का वर्ल्ड कप खेलने का सपना चकनाचूर कर दिया था।
इंग्लैंड को चटाई थी धूल
साल 2009 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पटखनी दी थी। नीदरलैंड्स ने इंग्लिश टीम को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया था और वर्ल्ड क्रिकेट को अपने प्रदर्शन से हैरान कर डाला था।2014 में किया उलटफेर
साल 2014 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के दमदार प्रदर्शन का शिकार एकबार फिर इंग्लैंड की ही टीम बनी थी। इस बार नीदरलैंड्स ने इंग्लिश टीम को 45 रन से हराते हुए बड़ा उलटफेर कर डाला था।
यह भी पढ़ें- World Cup Most Upsetting Matches: वनडे वर्ल्ड कप इतिहास के 5 सबसे बड़े उलटफेर, भारत भी साल 2007 में बना था शिकार
आयरलैंड को चटाई थी धूल
2016 में खेले गए टी-20 विश्व कप में नीदरलैंड्स ने धांसू प्रदर्शन करते हुए आयरलैंड को हैरान कर डाला था। रोमांचक मैच में नीदरलैंड्स ने आयरलैंड को 12 रन से हराते हुए टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।