SA W vs NZ W Final Live Streaming: महिला टी20 वर्ल्ड कप में इस बार मिलेगा नया चैंपियन, अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच होगी टक्कर
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप में कई सालों बाद कोई नया चैंपियन मिलेगा। इस बार ऑस्ट्रेलिया की बादशाहत खत्म करके साउथ अफ्रीका ने लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। वहीं 14 साल बाद न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई है। साल 2016 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से मिली हार का बदला भी चुकता किया। फाइनल मैच 20 अक्टूबर रविवार को खेला जाएगा।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। न्यूजीलैंड ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर फाइनल में जगह बनाई। दूसरी ओर, साउथ अफ्रीका ने छह बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की 15 मैचों की जीत का सिलसिला तोड़ा और लगातार दूसरी पारी फाइनल में जगह बनाई। पिछले टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को हराया था।
अब फाइनल में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड आमने-सामने होंगे। इस साल क्रिकेट फैंस को एक नया T20 वर्ल्ड कप विजेता देखने को मिलेगा। बता दें कि न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका के बीच कुल 15 टी20I मैच खेले गए हैं। इसमें न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी है। न्यूजीलैंड ने 11 बार बाजी मारी है तो वहीं, साउथ अफ्रीका को 4 बार जीत नसीब हुई है।
फाइनल मैच से जुड़ी लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी;-
SA W बनाम NZ W महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल कब होगा?
साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल रविवार, 20 अक्टूबर को खेला जाएगा।SA W बनाम NZ W महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल कहां खेला जाएगा?
SA vs NZ महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई में खेला जाएगा।
SA vs NZ महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल किस समय शुरू होगा?
साउथ अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होगा।भारत में SA बनाम NZ महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल का लाइव प्रसारण कहां देखें?
स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क भारत में SA vs NZ महिला T20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल मैच का प्रसारण करेगा।