Move to Jagran APP

बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर सबा करीम ने की भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को नहीं दी जगह

रोहित शर्मा शिखर धवन विराट कोहली और केएल राहुल चारों एक साथ 2021 में खेले थे। ऐसे में श्रेयस अय्यर के खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में सबा करीम को लगता है कि केएल राहुल का खेलना मुश्किल है।

By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 01 Dec 2022 05:28 PM (IST)
Hero Image
सबा करीम ने न्यूजीलैंड के लिए घोषित की प्लेइंग इलेवन। फाइल फोटो
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके लिए भारतीय टीम बांग्लादेश के लिए रवाना हो गई है। पहले वनडे को लेकर भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर भविष्यवाणी की है। रविवार को पहला वनडे मैच खेला जाएगा।

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल चारों एक साथ 2021 में खेले थे। ऐसे में श्रेयस अय्यर के खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में सबा करीम को लगता है कि खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल के लिए टीम में जगह बना पाना मुश्किल है, लेकिन वह टीम के उपकप्तान हैं, अगर वह खेलते हैं तो श्रेयस का खेलना मुश्किल है।

सबा करीम की प्लेइंग में इलेवन में केएल राहुल की जगह नहीं

सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा, “अगर पहले मैच में शिखर धवन और रोहित ओपनिंग करते हैं, कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और 4 नबंर पर राहुल बैटिंग करने आएंगे तो श्रेयस अय्यर किस नबंर पर बैटिंग करने आएंगे।”

सबा करीम ने आगे कहा कि, “मैं धवन और रोहित को शुरुआती विकल्प के रूप में अधिक देखता हूं। केएल राहुल एक शानदार खिलाड़ी है। यह केवल समय की बात है कि वह फॉर्म में नहीं है। मैं वास्तव में नहीं जानता कि वह किस नंबर पर आएगा।” भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने यह स्पष्ट कर दिया कि राहुल के आगे श्रेयस अय्यर उनके पसंदीदा नंबर 4 खिलाड़ी होंगे। उन्होंने शीर्ष छह में छठे गेंदबाजी विकल्प चुनने की भी जरूरत पर भी बात की।

श्रेयस अय्यर को दिया चौथे स्थान

सबा ने कहा, “तीनों (श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, ऋषभ पंत) का खेलना मुश्किल लगता है। जब आपके पास विराट कोहली नबंर 3 पर हैं फिर मान लीजिए कि आपने श्रेयस अय्यर को नंबर 4 पर रखा है तो आपके पास केवल दो स्थान बचाता है। भारत अब अपने शीर्ष छह में से छठा गेंदबाजी विकल्प देख रहा है। अगर ऐसा है तो एक और मध्य क्रम के बल्लेबाज के आने के लिए बहुत कम जगह बचती है। मैं अय्यर को देखूंगा क्योंकि उसने न्यूजीलैंड श्रृंखला में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है। उसे नंबर 4 स्थान पर खिलाया जाना चाहिए। फिर आप नंबर 5 पर ऋषभ पंत के साथ जा सकते हैं।”

यह भी पढ़ें- India Tour Of Bangladesh: बांग्लादेश दौरे के लिए रवाना हुए विराट कोहली, पुजारा और उमेश संग शेयर की तस्वीर

यह भी पढ़ें- BCCI Selection Committee: सेलेक्टर की रेस में वेंकटेस प्रसाद का नाम सबसे आगे-रिपोर्ट