बांग्लादेश के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर सबा करीम ने की भविष्यवाणी, इस खिलाड़ी को नहीं दी जगह
रोहित शर्मा शिखर धवन विराट कोहली और केएल राहुल चारों एक साथ 2021 में खेले थे। ऐसे में श्रेयस अय्यर के खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में सबा करीम को लगता है कि केएल राहुल का खेलना मुश्किल है।
By Jagran NewsEdited By: Umesh KumarUpdated: Thu, 01 Dec 2022 05:28 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। भारत 4 दिसंबर से बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगा। इसके लिए भारतीय टीम बांग्लादेश के लिए रवाना हो गई है। पहले वनडे को लेकर भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने पहले वनडे के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन को लेकर भविष्यवाणी की है। रविवार को पहला वनडे मैच खेला जाएगा।
रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और केएल राहुल चारों एक साथ 2021 में खेले थे। ऐसे में श्रेयस अय्यर के खेलने को लेकर सवाल उठ रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ आगामी तीन मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला में सबा करीम को लगता है कि खराब फॉर्म में चल रहे केएल राहुल के लिए टीम में जगह बना पाना मुश्किल है, लेकिन वह टीम के उपकप्तान हैं, अगर वह खेलते हैं तो श्रेयस का खेलना मुश्किल है।
सबा करीम की प्लेइंग में इलेवन में केएल राहुल की जगह नहीं
सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए पूर्व चयनकर्ता सबा करीम ने कहा, “अगर पहले मैच में शिखर धवन और रोहित ओपनिंग करते हैं, कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते हैं और 4 नबंर पर राहुल बैटिंग करने आएंगे तो श्रेयस अय्यर किस नबंर पर बैटिंग करने आएंगे।”सबा करीम ने आगे कहा कि, “मैं धवन और रोहित को शुरुआती विकल्प के रूप में अधिक देखता हूं। केएल राहुल एक शानदार खिलाड़ी है। यह केवल समय की बात है कि वह फॉर्म में नहीं है। मैं वास्तव में नहीं जानता कि वह किस नंबर पर आएगा।” भारत के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ने यह स्पष्ट कर दिया कि राहुल के आगे श्रेयस अय्यर उनके पसंदीदा नंबर 4 खिलाड़ी होंगे। उन्होंने शीर्ष छह में छठे गेंदबाजी विकल्प चुनने की भी जरूरत पर भी बात की।