Move to Jagran APP

"Rohit Sharma उन्हें मैच ..." पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने Team India में Ashwin और Shreyas की वापसी का बताया कारण

वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस बीच क्रिकेट जगत ने अश्विन की वापसी को लेकर आपत्ति जताई है। अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने भी वनडे भी अश्विन की वापसी को लेकर अपना बयान दिया। अब करीम ने जिओसिनेमा से बात करते हुए कहा अश्विन और श्रेयस अय्यर के सिलेक्शन की अहमियत बताई।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 20 Sep 2023 05:13 PM (IST)
Hero Image
अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने भी अश्विन और श्रेयस अय्यर की वापसी पर अपनी राय दी। फोटो- एक्स
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Saba Karim on Ravichandran Ashwin comeback to Team India: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलने जा रही है। इस बीच क्रिकेट जगत ने अश्विन की वापसी को लेकर आपत्ति जताई है।

सबा करीम का अश्विन की वापसी पर बयान-

ऐसे में अब पूर्व भारतीय क्रिकेटर सबा करीम ने भी वनडे भी अश्विन की वापसी को लेकर अपना बयान दिया। अब करीम ने जिओसिनेमा से बात करते हुए कहा अश्विन और श्रेयस अय्यर के सिलेक्शन की अहमियत बताई। करीम ने कहा कि "विश्व कप को देखते हुए रोहित शर्मा आक्रामक रुख अपनाना चाहेंगे। ऐसे में अश्विन इस रणनीति का मुख्य किरदार होंगे।

अय्यर की वापसी पर भी बोले करीम-

रोहित शर्मा जानते हैं कि उन्हें गेंदबाजी के छह ऑप्शन में से 5 विकेट लेने वाले होने चाहिए और इसमें अगर अश्विन 11 में होंगे तो ये और भी आक्रामक टीम होगी। रोहित शर्मा अश्विन को मैच विनर की तरह देखते हैं और वे बखूबी जानते हैं कि वाइट बॉल क्रिकेट में उन्हें क्या दर्शाना है। 

ये भी पढ़ें:- "आपकी कोई प्लानिंग...", ODI सीरीज में Ashwin की वापसी पर भड़के इरफान पठान, कैफ ने भी दिया तीखा बयान

अय्यर के सिलेक्शन से संतोष करीम-

करीम ने अय्यर की टीम में अहम भूमिका पर प्रकाश डाला और बताया कि अय्यर के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 वनडे मैचों और 3 वॉर्म अप मैचों में टीम के रन बनाकर खुद को साबित करने का मौका है। श्रेयस अय्यर के सिलेक्शन पर करीम ने संतोष जाहीर किया। उन्होंने कहा कि "मुझे खुशी है कि उन्होंने श्रेयस अय्यर को अभी टीम में रखा। इससे यह पता चलता है कि टीम मैनेजमेंट और सिलेक्टर्स उन पर कितना भरोसा करते हैं।"

सही समय पर रन बनाएंगे अय्यर-

अतीत में जिन खिलाड़ियों ने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है उनका आपको समर्थन करना चहिए। श्रेयस अय्यर जिस तरह के खिलाड़ी हैं,  मैं उनके वापस आने और भारतीय टीम के लिए सही समय पर रन बनाने को लेकर काफी उत्साहित हूं"। 

ये भी पढ़ें:- अपने आखिरी World Cup के लिए Team India के महान खिलाड़ी ने कसी कमर, TN क्लब मैच में दिखी प्रैक्टिस की झलक