विराट कोहली क्यों नहीं ले सकते सचिन तेंदुलकर की जगह? इस दिग्गज ने बता दी बहुत बड़ी वजह
विराट ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा था। विराट ने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में शतक जमाया था और सचिन के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा था। इस शतक के साथ विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। ये रिकॉर्ड पहले सचिन के नाम था।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट की दुनिया के सर्वकालिक महान बल्लेबाजों में गिना जाता है। उन्हें कम्पलीट बल्लेबाज कहा जाता है। लेकिन जब से विराट कोहली ने कदम रखा है और अपने बल्ले से तहलका मचाया है तब से कोहली की तुलना सचिन से की जाने लगी है। कहा जाता है कि सचिन के 100 इंटरनेशनल शतकों का रिकॉर्ड अगर कोई तोड़ सकता है तो विराट ही हैं। लेकिन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज डेविड लॉयड का मानना है कि विराट एक कारण से कभी भी सचिन की जगह नहीं ले सकते।
विराट ने पिछले साल भारत में खेले गए वनडे वर्ल्ड कप में सचिन तेंदुलकर के एक बड़े रिकॉर्ड को तोड़ा था। विराट ने मुंबई में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए मैच में शतक जमाया था और सचिन के 49 वनडे शतक के रिकॉर्ड को तोड़ा था। इस शतक के साथ विराट वनडे में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए थे। ये रिकॉर्ड पहले सचिन के नाम था।ये भी पढ़ें- T20 WC 2024: न्यूयार्क में बांग्लादेश के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगी भारतीय टीम, 21 मई को अमेरिका रवाना होंगे कप्तान रोहित शर्मा
ईगो घर पर छोड़ा
टॉक स्पोर्ट से बात करते हुए डेविड लॉयड के सामने सवाल आया कि वह अपनी प्लेइंग-11 में सिर्फ सचिन और विराट में से किसी एक को चुन सकते हैं तो किसे चुनेंगे? इस पर उन्होंने सचिन का नाम लिया। इसकी वजह बताते हुए लॉयड ने कहा, "मैंने सोशल मीडिया पर थोड़ी बहुत रिसर्च की है। जब आप लोगों से ये सवाल पूछेंगे तो 95 परसेंट सचिन का नाम लेंगे। इसका एक ही जवाब है। जो एक चीज लगातार सामने आती रही वो ये है कि सचिन अपना ईगो अपने घर छोड़कर आते थे। वहीं विराट कोहली काफी बोलते हैं।"