Move to Jagran APP

Sachin tendulkar ने PM Modi को दिया खास तोहफा, 330 करोड़ की लागत से Varanasi में बनेगा भव्य स्टेडियम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम का हिस्सा बना। इस मौके पर देश के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर सुनील गावस्कर दिलीप वेंगसरकर और रवि शास्त्री भी मौके पर मौजूद थे। सचिन तेंदुलकर ने देश के पीएम को भारतीय टीम की जर्सी भेंट की जो कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया।

By Geetika SharmaEdited By: Geetika SharmaUpdated: Sat, 23 Sep 2023 09:12 PM (IST)
Hero Image
सचिन ने पीएम को दिया खास तोहफा। फोटो- एक्स से साभार
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Sachin tendulkar gift to PM narendra Modi: भारत पहली बार इतिहास में क्रिकेट विश्व कप का आयोजन अकेले तौर पर अपनी जमीन पर करने जा रहा है। इससे पहले भारत ने अपने पड़ोसी देशों के साथ मिलकर वर्ल्ड कप का आयोजन अपनी जमीन पर किया है।

पीएम मोदी ने किया शिलान्यास-

इस बीच अब वाराणसी में ऐतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार को वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के निर्माण का शिलान्यास किया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी कार्यक्रम का हिस्सा बना।

ये दिग्गज खिलाड़ी थे मौजूद-

इस मौके पर देश के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, दिलीप वेंगसरकर और रवि शास्त्री भी मौके पर मौजूद थे। कार्यक्रम में बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी, बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और बोर्ड के सचिव जय शाह भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें:- वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम में दिखेगा त्रिशूल, डमरू व बेलपत्र स्वरूप, 23 सितंबर को PM Modi करेंगे शिलान्यास

131 करोड़ की लागत से होगा निर्माण-

योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी सरकार ने इस अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम के निर्माण के लिए जमीन खरीदने में 121 करोड़ रुपये का निवेश किया है। बीसीसीआई की ओर से स्टेडियम के निर्माण के लिए 330 करोड़ रुपयों का खर्च किया जाएगा।

सचिन ने दिया खास तोहफा-

इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर ने देश के पीएम को भारतीय टीम की जर्सी भेंट की, जो कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केंद्र बन गया। अगर स्टेडियम के निर्माण के थीम की बात करें तो वे भगवान शिव से संबंधित चीजों पर आधारित है।

भगवान शिव पर आधारित होगा थीम-

स्टेडियम की छत का आकार अर्धचंद्र के रूप में होगा, त्रिशूल के आकार में फ्लड लाइट, लाउंज और प्रवेश द्वार डमरू के स्वरूप में होगा। वहीं, गंगा घाट के रूप में बैठने की व्यवस्था होगी। बाहरी हिस्सा बेलपत्र के आकार में होगा। स्टेडियम में 30 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था रहेगी। मैदान पर 7 पिच होंगी। स्टेडियम को तैयार करने में 30 महीने का समय लगेगा।