On This Day: थम गई थी मुंबई, वानखेड़े में उतर आए थे सितारे, जब क्रिकेट के भगवान को विदाई देने उमड़ा जनसैलाब
दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में गिने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने आज ही के दिन क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने अपना आखिरी मैच अपने घर मुंबई के वानखड़े स्टेडियम में खेला था। सचिन का ये आखिरी मैच ऐतिहासिक बना था क्योंकि नेता से लेकर अभिनेता तक मैच के लिए स्टेडियम में पहुंचे थे और भावुक थे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। मुंबई... वो शहर जो जाना जाता है अपनी रफ्तार के लिए। कभी न थमने के लिए। यहां जिंदगी 24 घंटे सड़कों पर टहलती है। इस शहर को कोई रोक नहीं पाया। हमेशा चलने वाला शहर, लेकिन साल 2013 में आज ही के दिन यानी 16 नवंबर को मुंबई थम गई थी। ऐसी थमी थी कि आंखें तक नम थीं। इस शहर की सड़कों की अपनी-अपनी मंजिले हैं, लेकिन उस दिन हर रास्ते की निगाह एक ही जगह पर थी। वो जगह थी ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम। भीगी आखों से सिर्फ मुंबई ही नहीं पूरा विश्व वानखेड़े को देख रहा था क्योंकि क्रिकेट का भगवान विदाई ले रहा था।
सचिन तेंदुलकर। क्रिकेट की दुनिया को वो बादशाह जिसके मैदान पर कदम रखते से ही सामने वाली टीम कांप जाती थी। सम्मान इतना की जब आखिरी मैच में वेस्टइंडीज के खिलाफ वह आउट हुए तो विपक्षी टीम ने जश्न नहीं मनाया। कैच पकड़ने वाले विंडीज के कप्तान डैरेन सैमी भी सिर झुकाए कह रहे थे... 'काश ये कैच छोड़ सकता'यह भी पढ़ें- IND vs SA: रिकॉर्ड तोड़ संजू सैमसन, भारतीय बल्लेबाज ने 5 मैचों में ही बता दिया क्यों हैं टी20 के सबसे बड़े किंग, वो किया जो कोई नहीं कर पाया
दमदार पारी
सचिन ने अपने करियर का आखिरी टेस्ट मैच अपने घर मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला था। ये मैच 14 नवंबर से शुरू हुआ था जो 18 तारीख तक चलना था लेकिन टीम इंडिया ने इसे 16 नवंबर को ही खत्म कर दिया। टीम इंडिया ने ये मैच पारी और 126 रनों से अपने नाम किया था। सचिन ने इस मैच में भारत की पहली पारी में 74 रन बनाए थे। 15 तारीख को वह आउट हो गए थे और ये उनकी आखिरी पारी साबित हुई। अपने आखिरी मैच में वह शतक से चूक गए थे। नरसिंह देवनारयण ने उन्हें आउट किया था। स्लिप में सैमी ने कैच लपका था जिसके बाद वह निराश थे।
Sachin Tendulkar’s last innings!
— Mangalam Maloo (@blitzkreigm) November 15, 2024
This was 11 years ago! Lucky to have been at the stadium for that game.
The memories of that day, the outpouring of love for @sachin_rt, the chants, cheers and tears are all still fresh. #SachinTendulkar𓃵
pic.twitter.com/EqqoR174Sk
स्टेडियम में उतरे सितारे
ये आम मैच नहीं था। सचिन के करियर का 200वां मैच और आखिरी मैच भी। भारत के करोड़ों फैंस को अपने बल्ले से खुशी देने वाले सचिन के लिए वानखेड़े में मानो पूरा यूनिवर्स उतर आया हो। नेता से लेकर अभिनेता तक, सभी मैच में सचिन को देखने पहुंचे थे। मैच खत्म होने के बाद सचिन ने अपनी सबसे पसंदीदा जगह पिच को चूमा और पवेलियन लौटते हुए भावुक हो गए। भावुक सिर्फ सचिन नहीं थे। स्टेडियम में बैठ हर शख्स था। मुंबई की सड़कों पर जो जनता थी वो भी भावुक थी। हर कोई स्टेडियम के अंदर होना चाहता था। सचिन को आखिरी बार देखना चाहता था।THE FINAL WALK #SachinTendulkar pic.twitter.com/pQQqrlJgjD
— Sachinist (@Sachinist) November 16, 2024
पूरा विश्व क्रिकेट सचिन के लिए तैयार था। क्रिकेट की दुनिया के नामी देश सचिन की विदाई पर गमगीन तो थे ही लेकिन ये मानने से बिल्कुल नहीं कतरा रहे थे कि वो निवर्विाद दुनिया के महानतम बल्लेबाजों में से एक हैं। उनके जैसा बल्लेबाज कोई दूसरा नहीं।
Eleven years to this. Feels like forever. #SachinTendulkar pic.twitter.com/9snvo7Y2YN
— Aboli Naravane (@Abolinaravane) November 16, 2024