Move to Jagran APP

IND vs PAK: महामुकाबले के लिए न्यूयॉर्क पहुंचे सचिन तेंदुलकर, याद आ गया 32 साल पुराना मैच

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है। क्रिकेट की दुनिया में सभी की नजरें इस मैच पर रहती हैं। पाकिस्तान के लिए ये मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि वह अमेरिका के खिलाफ अपना पहला मैच हार चुकी है और अगर उसे अगले दौर में जाना है तो ये मैच जीतना होगा।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Sat, 08 Jun 2024 10:17 PM (IST)
Hero Image
भारत और पाकिस्तान मैच के लिए न्यू यॉर्क पहुंचे सचिन तेंदुलकर
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला जाना है। इस मैच के लिए कई दिग्गज न्यूयॉर्क पहुंच गए हैं। दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर भी इस मैच के लिए अमेरिका पहुंच गए हैं और वहां पहुंचते ही उन्हें 32 साल पुराना एक मैच याद आ गया।

भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न्यूयॉर्क के नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के लिए ये मैच काफी अहम है। क्रिकेट की दुनिया में सभी की नजरें इस मैच पर रहती हैं। पाकिस्तान के लिए ये मैच इसलिए भी अहम है क्योंकि वह अमेरिका के खिलाफ अपना पहला मैच हार चुकी है और अगर उसे अगले दौर में जाना है तो ये मैच जीतना होगा।

यह भी पढ़ें- IND vs PAK: 1.46 करोड़ रुपये! ये किसी घर की कीमत नहीं, महामुकाबले की सिर्फ एक सीट की प्राइज है, जिसने सुना हैरान हो गया

सचिन ने क्या कहा?

हर कोई इस मैच को देखने को उत्सुक रहता है। सचिन भी उनमें से ही हैं। इस मैच के लिए सचिन न्यूयॉर्क पहुंचे और मीडिया से बात की। इस दौरान सचिन को 32 साल पुराना मैच याद आ गया। ये मैच भारत और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप का पहला मैच था। सचिन ने कहा,"जब हम कल के मैच की बात करते हैं जो काफी बड़ा मैच है, भारत और पाकिस्तान का। ये हमेशा से बड़ा मैच रहा है। वर्ल्ड कप में मेरा पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच का अनुभव साल 1992 में ऑस्ट्रेलिया में खेले गए वर्ल्ड कप का है।"

उन्होंने कहा, "वहां से हमने वर्ल्ड कप में कई सारे मैच खेले। सभी मैच शानदार रहे। मैं दोनों टीमों को शुभकामनाएं देना चाहूंगा। मैं जानता हूं कि दोनों टीमें तैयार हैं और अपना बेस्ट देंगी। हां मेरा झुकाव भारत की तरफ ज्यादा है।"

वर्ल्ड कप में दबदबा

देखा जाए तो भारत और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ऊपर दबदबा रहा है। अभी तक वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की टीम भारत को हरा नहीं पाई है। टी20 वर्ल्ड कप में भी पाकिस्तान ने सात में से सिर्फ एक ही मैच जीता है। इस लिहाज से रविवार को होने वाले मैच में भारत का पलड़ा भारी माना जा रहा है।

यह भी पढ़ें- India vs Pakistan Top Player Battle: शाहीन अफरीदी से होगा 'हिटमैन' को खतरा, इन प्लेयर्स के बीच होगी कड़ी टक्कर