Move to Jagran APP

तेंदुलकर के कायल ब्रेट ली, कहा, 200 टेस्ट खेलकर रिकॉर्ड बनाएं

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली चाहते हैं कि क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बनाएं। ली ने कहा, 'मीडिया में काफी चर्चा है कि उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए या खेलते रहना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि यदि वह रन बनाते रहते हैं तो उन्हें अपनी मर्जी से संन्यास लेना चाहिए।'

By Edited By: Updated: Tue, 07 May 2013 04:46 PM (IST)
Hero Image

मुंबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली चाहते हैं कि क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले मास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड बनाएं। ली ने कहा, 'मीडिया में काफी चर्चा है कि उन्हें संन्यास ले लेना चाहिए या खेलते रहना चाहिए, लेकिन मुझे लगता है कि यदि वह रन बनाते रहते हैं तो उन्हें अपनी मर्जी से संन्यास लेना चाहिए।'

उन्होंने कहा, 'यदि किसी ने 20 साल से ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला है तो उसे 200वां टेस्ट खेलने का हक है। उन्हें 200वां टेस्ट खेलना चाहिए क्योंकि मुझे नहीं लगता कि कोई और यह रिकॉर्ड बना सकेगा।' वनडे क्रिकेट को अलविदा कह चुके 40 वर्षीय तेंदुलकर टेस्ट क्रिकेट के अलावा मुंबई इंडियंस के लिए आइपीएल खेलते हैं। वह अब तक 198 टेस्ट खेल चुके हैं। अगला टेस्ट खेलने के लिए उन्हें साल के आखिर तक इंतजार करना होगा जब भारतीय टीम नवंबर में दक्षिण अफ्रीका जाएगी।

कोलकाता नाइटराइडर्स के क्रिकेटर ली ने तेंदुलकर की तारीफ करते हुए कहा, 'वह एक लीजेंड हैं। दुनिया में उनके जितने रन किसी ने नहीं बनाए। मैं यह कहने की कोशिश नहीं कर रहा कि सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन में से बेहतर कौन है, लेकिन तेंदुलकर शुरू से मेरे हीरो हैं। वह शराब की उस बोतल की तरह हैं, जो समय के साथ बेहतर होती जाती है। वह एक बेहतरीन शख्स हैं, पूरी दुनिया के लिए रोल मॉडल। उनको ऑस्ट्रेलिया में काफी पसंद किया जाता है। मैं उनको और खेलते हुए देखना चाहता हूं।'

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर