कौन हैं Sajeevan Sajana? जिन्हें मिली भारतीय टीम की कैप, पिता ऑटो चालक और मां हैं पार्षद; फिल्मी दुनिया से भी रहा है नाता
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 29 साल की सजीवन सजना को भारत की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला। सजीवन सजना ने WPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला है। एक मैच में सजना ने सिक्स लगाकर मुंबई को जीत दिलाई थी। अपने टी20I डेब्यू मैच में सजीवन संजना 11 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुईं।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। IND W vs BAN W: भारत और बांग्लादेश की महिला टीम के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच सिलहट में आयोजित है। इस मैच में 29 साल की सजीवन सजना ने भारत के लिए डेब्यू किया। सजीवन सजना (Sajeevan Sajana) महिला प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुकी हैं। क्रिकेट खेलने से पहले वह फिल्मी दुनिया में अपना जलवा बिखेर चुकी हैं।
बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में 29 साल की सजीवन सजना (Sajeevan Sajana) को भारत की तरफ से डेब्यू करने का मौका मिला। सजीवन सजना ने WPL 2024 में मुंबई इंडियंस के लिए खेला है। एक मैच में सजना ने सिक्स लगाकर मुंबई को जीत दिलाई थी। इस जीत के साथ सजीवन सजना के नाम महिला टी20 में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया था। अपने डेब्यू मैच में वह 11 गेंद पर 11 रन बनाकर आउट हुईं।
महिला टी20 इतिहास में दर्ज है नाम
दरअसल, सजीवन सजना मैच की आखिरी गेंद पर पहली बार बल्लेबाजी करने आईं थी। सजना जब बल्लेबाजी के लिए आईं तो मुंबई को जीत के लिए एक गेंद पर पांच रन चाहिए था। सजना ने आते ही सिक्स जड़ा। ऐसा महिला टी20 इतिहास में पहली बार किसी खिलाड़ी ने किया था। सजना क्रिकेट खेलने से पहले फिल्मी दुनिया से भी जुड़ी थीं।तमिल फिल्म में भी कर चुकी हैं काम
जी हां, सजीवन सजना का नाता फिल्मी दुनिया से भी रहा है। वह साल 2018 में आई तमिल फिल्म काना में काम कर चुकी हैं। ये एक तमिल भाषा की स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जिसमें सजीवन सजना ने टीम इंडिया की एक खिलाड़ी का रोल प्ले किया था।
यह भी पढ़ें- IND W vs BAN W: बांग्लादेश की धरती पर रंग जमाने को तैयार हरमनप्रीत एंड ब्रिगेड, जानिए सीरीज से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी🚨 Toss Update 🚨#TeamIndia win the toss and elect to bat in the 1st T20I.
Congratulations to Sajana Sajeevan who makes her international Debut! 👏👏
Follow the Match ▶️ https://t.co/MELhRqBh37#BANvIND pic.twitter.com/sWB98S0tG3
— BCCI Women (@BCCIWomen) April 28, 2024
केरल के लिए खेलती हैं सजीवन सजना
बता दें कि सजीवन सजना केरल के लिए खेलती हैं। सजीवन सजना ने 2011 में अपना क्रिकेट डेब्यू किया था। उनके पिता ऑटो चलाते हैं। उनकी मां पार्षद हैं। साल 2018 उनके लिए काफी मुश्किलों भर रहा। केरल में तब भयंकर बाढ़ आई थी और सजना ने सबकुछ गंवा दिया था।
𝙐𝙉𝘽𝙀𝙇𝙄𝙀𝙑𝘼𝘽𝙇𝙀!
5 off 1 needed and S Sajana seals the game with a MAXIMUM very first ball🤯💥
A final-over thriller in the very first game of #TATAWPL Season 1 🤩🔥
Scorecard 💻📱 https://t.co/GYk8lnVpA8#TATAWPL | #MIvDC pic.twitter.com/Lb6WUzeya0
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 23, 2024