Move to Jagran APP

World Cup: AUS के खिलाफ पहले मैच के लिए Sanjay Bangar ने चुनी भारत की प्लेइंग-11, इस ओपनर को किया बाहर

भारत ने मंगलवार को वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है। बांगड़ ने कहा कि विकेट के अनुसार टीम का चुनाव करना काफी अहम है। ऐसे में उन्होंने शार्दुल ठाकुर को बाहर करते हुए अक्षर पटेल को चुना है।

By Jagran NewsEdited By: Geetika SharmaUpdated: Wed, 06 Sep 2023 09:43 PM (IST)
Hero Image
पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगड़ ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Sanjay Bangar playing XI of India for WC against Aus: भारत ने मंगलवार को वर्ल्ड कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का एलान किया। ऐसे में अब पूर्व खिलाड़ी भारत के पहले मैच के लिए अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का एलान कर रहे हैं।

इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह-

अब पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय बांगड़ ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें केएल राहुल को जगह नहीं दी है। दरअसल केएल राहुल आईपीएल 2023 में चोट के कारण बाहर हो गए थे।

लंबे समय बाद वापसी कर रहे केएल राहुल- 

ऐसे में अब वे लंबे समय बाद टीम में वापसी कर रहे हैं। वे एशिया कप के पहले दो मैचों के लिए टीम से बाहर रहे। ऐसे में सिलेक्टर्स ने राहुल KL Rahul को वनडे वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया है। इस पर कई खिलाड़ियों और फैंस ने निराशा व्यक्त की। 

ये भी पढ़ें:- Asia Cup 2023: "यह सब क्या है..." KL Rahul के सेलेक्शन पर श्रीकांत ने उठाए सवाल, चयनकर्ताओं को लगाई लताड़

क्या बोले बांगड़-

संजय बांगड़ ने कहा कि "विकेट बहुत मायने रखेगा। हम सभी जानते हैं कि चेन्नई की पिच थोड़ा टर्न लेती है और गेंद पिच पर लग जाती है। इसलिए आपको वहां चार तेज गेंदबाजी ऑप्शन की जरूरत नहीं होगी।" उन्होंने चेपॉक में अक्षर पटेल को शार्दुल ठाकुर से आगे रखा है।"

तीसरे तेज गेंदबाज बन सकते हैं पांड्या-

पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि "हार्दिक पांड्या Hardik Pandya निश्चित रूप से तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभा सकते हैं। इसके चलते बांगड़ ने अक्षर पटेल को नंबर 8 पर खेलने के लिए चुना है। मुझे नहीं लगता कि भारतीय टीम किसी भी स्थिति में  पूरे विश्व कप में अपने टॉप 7 बल्लेबाजी ऑर्डर में कोई बदलाव करना चाहेगी।" इस पर बांगर अपने टॉप 7 खिलाड़ियों की टीम चुनने के लिए कहा गया, जिस पर उन्होंने उत्तर दिया।

संजय बांगड़ के टॉप 7 खिलाड़ी-

बांगड़ ने कहा कि "मैं नीचले ऑर्डर से शुरू करूंगा। नंबर 7 पर जडेजा, नंबर 6 पर हार्दिक पांड्या, नंबर 5 पर ईशान किशन, नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर, नंबर 3 पर विराट कोहली, नंबर 1 पर शुभमन गिल और नंबर 2.पर रोहित शर्मा, नंबर 8 पर शार्दुल या अक्षर पटेल में से कोई एक खेलेगा।

ये भी पढ़ें:- Pak गेंदबाजी का कैसे करेंगे Virat Kohli मुकाबला, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने स्टार बल्लेबाज को दिया गुरुमंत्र

ऑस्ट्रेलिया मुकाबले के लिए संजय बांगड़ की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज