Move to Jagran APP

'गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मत भेजो', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बीसीसीआई से की खास अपील, जानें क्यों कहा ऐसा

भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर ने कहा है कि बीसीसीआई को टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं भेजना चाहिए। मांजरेकर का कहना है कि गंभीर के पास मीडिया के सामने व्यवहार करने का तरीका नहीं पता और न ही उनके पास सवालों के जवाब देने के लिए सही शब्द हैं। मांजरेकर ने रोहित शर्मा और अजीत अगरकर की तारीफ की है।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Mon, 11 Nov 2024 04:40 PM (IST)
Hero Image
संजय मांजरेकर ने गौतम गंभीर पर उठाए सवाल
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने सोमवार को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने कई तरह के सवालों के जवाब दिए। कॉन्फ्रेंस के बाद भारत के पूर्व क्रिकेटर और मशहूर कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने गंभीर को लेकर बीसीसीआई से खास अपील कर डाली है। मांजरेकर ने कहा है कि बीसीसीआई को गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नहीं भेजना चाहिए।

किसी भी दौरे पर रवाना होने से पहले टीम के कोच या कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हैं। हालांकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रवाना होने से पहले रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा नहीं लिया, सिर्फ गंभीर की इसमें आए थे। गंभीर ने अपने अंदाज में बेबाकी से सवालों के जवाब दिए।

यह भी पढ़ें- 'ये मजाक है क्या', भारत के पाकिस्तान न जाने के फैसले पर भड़के जावेद मियांदाद, ICC को दे डाली चेतावनी

'मत भेजा करो गंभीर को'

मांजरेकर ने कहा कि बीसीसीआई के लिए बेहतर होगा कि वह गंभीर को प्रेस कॉन्फ्रेंस से दूर रखें और उनको पर्दे के पीछे ही रखें। मांजरेकर ने सोशल मीडिया साइड एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "अभी गंभीर की प्रेस कॉन्फ्रेंस देखी। बीसीसीआई के लिए अच्छा होगा कि वह उन्हें इस तरह की जिम्मेदारियों से दूर रखें और उन्हें पर्दे के पीछे काम करने दें। उनके पास प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए सही व्यवहार और शब्द नहीं हैं। रोहित और अगरकर मीडिया के सामने अच्छे से बात करते हैं।"

गंभीर हैं निशाने पर

न्यूजीलैंड के खिलाफ घर में टेस्ट सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर सभी के निशाने पर हैं। न्यूजीलैंड ने भारत को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से मात दी है। ये पहली बार है जब भारत को अपने घर में तीन या इससे ज्यादा मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप होना पड़ा है। इसके बाद गंभीर की जमकर आलोचना हो रही है। गंभीर को हटाने की भी बात हो रही है।

यह भी पढ़ें-'हमारे मामले में दखल ना दें..', Gautam Gambhir ने तीखा जवाब देकर कर दी रिकी पोंटिंग की बोलती बंद; आखिर था क्या माजरा?