Ind vs Aus क्रिकेट सीरीज में कमेंट्री करेंगे संजय मांजरेकर, बीसीसीआइ ने लगाया था बैन
Ind vs Aus cricket series बीसीसीआइ द्वारा कमेंट्री पैनल से बाहर किए जाने के बाद भी भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज के दौरान संजय मांजरेकर अंग्रेजी में कमेंट्री करते नजर आएंगे। वहीं वीरेंद्र सहवाग इस सीरीज में हिन्दी में कमेंट्री करेंगे।
By Sanjay SavernEdited By: Updated: Thu, 19 Nov 2020 05:31 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Ind vs Aus: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बेशक टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर को अपनी कमेंट्री पैनल से बाहर कर दिया था, लेकिन वो भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले क्रिकेट सीरीज में कमेंट्री करते नजर आएंगे। इस क्रिकेट सीरीज के जरिए संजय मांजरेकर ने कमेंट्री की दुनिया में फिर से अपना कमबैक किया है। मांजरेकर इस साल मार्च से ही माइक से दूर थे। दरअसल मार्च में भारत व साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले वनडे सीरीज के पहले मैच के लिए वो धर्मशाला नहीं गए थे और इसके बाद ही ये पक्का हो गया था कि उनके लिए सबकुछ ठीक नहीं है और उन्हें बोर्ड ने दरकिनार कर दिया है।
बोर्ड की तरफ से कमेंट्री पैनल से बाहर किए जाने के बाद और आइपीएल 2020 सीजन से ठीक पहले मांजरेकर ने बीसीसीआइ से दो बार पैनल में फिर से शामिल करने का आग्रह किया, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले क्रिकेट सीरीज की होस्टिंग राइट सीए के पास है और ऐसे में बीसीसीआइ इस मामले में कुछ कह नहीं सकता है। ऐसे में सीए के पास ये अधिकार है कि वो किसे कमेंट्री के लिए पिक करे या फिर वो दूसरे अन्य फैसलों के लिए भी स्वतंत्र है।
हालांकि बीसीसीआइ ने अब तक संजय मांजरेकर को कमेंट्री पैनल से बाहर किए जाने का आधिकारिक कारण नहीं बताया है। दरअसल 2019/20 सीजन के दौरान मांजरेकर अपने कुछ विवादित बयानों की वजह से सुर्खियों में आ गए थे। 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान उन्होंने रवींद्र जडेजा को टुकड़ों में प्रदर्शन करने वाला खिलाड़ी कहा था। वहीं नवंबर 2019 में उन्होंने हर्षा भोगले की साख पर भी सवाल उठाए थे। इन सब बातों से नाराज होकर बोर्ड ने ये कदम उठाया था।
वहीं दूसरी तरफ वीरेंद्र सहवाग भारत-ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट सीरीज के दौरान हिंदी कमेंट्री पैनल के स्टार कमेंटेटर होंगे और उन्होंने साल 2016 में कमेंट्री की दुनिया में अपना डेब्यू किया था। इस सीरीज के दौरान सहवाग का साथ निभाते विजय दाहिया, मो. कैफ, विवेक राजदान और अर्जुन पंडित नजर आएंगे और अपने अनुभव क्रिकेट फैंस के साथ साझा करेंगे। इसके अलावा अंग्रेजी में मांजरेकर के साथ-साथ ग्लेन मैक्ग्रा, अजीत अगरकर, मुरली कार्तिक, निक नाइट, हर्षा भोगले व अजय जडेजा कमेंट्री करते नजर आएंगे।