SA vs IND: एक और शतक बनाते ही संजू सैमसन रचेंगे इतिहास, ऐसा करने वाले बनेंगे दुनिया के इकलौते बल्लेबाज
संजू सैमसन शानदार फॉर्म में हैं। दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज को डरबन के किंग्समीड में खेले गए सीरीज के पहले मैच में महज 50 गेंद पर 107 रन की शानदार पारी खेली थी। इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी टी20I में संजू सैमसन ने शतक जमाया था। अगर संजू सैमसन साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20I में शतक बनाते हैं तो इतिहास रचेंगे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत के स्टाइलिश विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन टी20I क्रिकेट के इतिहास एक बड़ा मुकाम हासिल करने से सिर्फ एक शतक दूर हैं। 29 साल के सैमसन टी20I में लगातार दो शतक लगा चुके हैं और खेल के सबसे छोटे प्रारूप में लगातार तीन शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बनने के लिए उन्हें एक और शतक की जरूरत है।
वर्तमान में, संजू के अलावा केवल तीन खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टी20I क्रिकेट में लगातार दो शतक बनाए हैं। इसमें इंग्लैंड के फिल साल्ट, फ्रांस के गुस्ताव मैककॉन और दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो। सैमसन ने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20I में 47 गेंद में 111 रन बनाए थे और डरबन के किंग्समीड में प्रोटियाज के खिलाफ चल रही सीरीज के पहले मैच में 107 रन की पारी खेली थी।
इन बल्लेबाजों ने किया है कमाल
बात दें कि फिल साल्ट ने साल 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो मैच में दो शतक जमाए थे। वहीं, फ्रांस के गुस्ताव मैककॉन ने साल 2022 में स्विट्जरलैंड और नार्वे के खिलाफ लगातार दो शतक जमाए थे। वहीं, राइली रूसो ने साल 2022 में एक भारत और एक बांग्लादेश के खिलाफ लगातार शतक लगाए थे। अब इस लिस्ट में संजू का नाम जुड़ गया है।अर्शदीप और हार्दिक के पास सुनहरा मौका
दूसरी ओर, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या के पास भी टी20I में भारत के लिए सर्वकालिक अग्रणी विकेट लेने वालों की सूची में शामिल होने और टॉप के करीब पहुंचने का अवसर है। वर्तमान में, अर्शदीप 88 विकेट के साथ भारत के लिए इस प्रारूप में चौथे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जबकि हार्दिक 87 विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं।
जसप्रीत बुमराह 89 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार 90 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं। लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल, जो अमेरिका और कैरेबिया में आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप में भारत की टीम का हिस्सा थे ने 80 मैच में 96 विकेट लिए हैं और वह पहले स्थान पर काबिज हैं।