Move to Jagran APP

IND vs AUS: Sanju Samson ने टीम से लगातार ड्रॉप किए जाने के बाद किया यह इमोशनल पोस्ट, फैंस का टूट गया दिल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है जिसमें ऑफ स्पिनर आर अश्विन की वापसी हुई है तो वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया। संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम से ड्रॉप करने के फैसले से फैंस काफी नाराज है और सोशल मीडिया पर बीसीसीआई पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

By Priyanka JoshiEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Tue, 19 Sep 2023 05:17 PM (IST)
Hero Image
IND vs AUS: टीम से ड्रॉप होने के बाद सामने आया Sanju Samson का पहला रिएक्शन
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Sanju Samson Cryptic FB Post: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान हो चुका है, जिसमें ऑफ स्पिनर आर अश्विन की वापसी हुई है तो वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को एक बार फिर नजरअंदाज किया गया।

संजू सैमसन (Sanju Samson) को टीम से ड्रॉप करने के फैसले से फैंस काफी नाराज है और सोशल मीडिया पर बीसीसीआई पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।

इस बीच खुद संजू सैमसन ने टीम इंडिया से बाहर होने के बाद फैसबुक अकाउंट एक पोस्ट शेयर किया है। उनके इस पोस्ट को देख फैंस और ज्यादा इमोशनल हो गए है। सोशल मीडिया पर ट्वीट्स की बाढ़ आने लगी है।

IND vs AUS: टीम से ड्रॉप होने के बाद सामने आया Sanju Samson का पहला रिएक्शन

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए दो अलग-अलग भारतीय टीम का एलान हुआ है। शुरुआती दो मैचों के लिए केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है, जबकि तीसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा कप्तानी करते हुए नजर आएंगे।

इस सीरीज के लिए तीनों मैचों के लिए सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को टीम में शामिल किया गया है, लेकिन संजू सैमसन (Sanju Samson) को फिर से नजरअंदाज किया गया। विश्व कप 2023 के लिए जहां सूर्यकुमार यादव को टीम में रखा गया है तो वहीं, संजू को विश्व कप टीम में भी जगह नहीं मिली। ऐसे में फैंस बीसीसीआई के इस फैसले से काफी निराश है।

बता दें कि संजू सैमसन ने टीम इंडिया (Team India) से ड्रॉप होने के बाद फेसबुक पर एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने मुस्कुराते हुए एक इमोजी शेयर किया है। उनका ये अंदाज देख फैंस का दिल टूट गया है। फैंस का कहना है कि वह इस मुश्किल दौर में भी मुस्कुरा रहे हैं।

संजू सैमसन का वनडे करियर

अगर बात करें संजू सैमसन के वनडे करियर की तो उन्होंने अब तक भारत के लिए कुल 13 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उनके बल्ले स 55 की औसत से 390 रन निकले है।