IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले Sanju Samson को जारी हुआ भारत लौटने का फरमान, जानिए क्या है वजह
एशिया कप 2023 में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले संजू सैमसन को भारत लौटने का फरमान जारी हो गया है। दरअसल सैमसन को केएल राहुल के पूरी तरह से फिट होने के बाद स्वदेश लौटने को कहा गया है। विकेटकीपर बल्लेबाज को एशिया कप की टीम में बतौर स्टैंड बाय खिलाड़ी रखा गया था। राहुल ने शुक्रवार को बैटिंग के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी प्रैक्टिस की।
By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Sat, 09 Sep 2023 01:35 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड में 10 सितंबर को भारत की भिड़ंत पाकिस्तान के साथ होनी है। इस महामुकाबले से पहले टीम इंडिया का एक स्टार खिलाड़ी भारत लौट गया है। यह प्लेयर कोई और नहीं, बल्कि संजू सैमसन हैं। केएल राहुल के पूरी तरह से फिट होने के बाद संजू को स्क्वॉड से रिलीज कर दिया गया है।
संजू सैमसन हुए रिलीज
संजू सैमसन को एशिया कप की टीम में बतौर स्टैंड बाय खिलाड़ी रखा गया था। केएल राहुल की खराब फिटनेस को ध्यान में रखते हुए संजू को टीम में जगह दी गई थी। हालांकि, शुरुआती दो मैच मिस करने के बाद राहुल अब पूरी तरह से फिट हो गए हैं और उन्होंने नेट्स में प्रैक्टिस भी शुरू कर दी है। यही वजह है कि अब संजू को भारत लौटने का फरमान जारी हो गया है। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज को वर्ल्ड कप की टीम में भी शामिल नहीं किया गया है।
केएल राहुल हुए फिट
केएल राहुल पूरी तरह से फिट हो चुके हैं। राहुल ने अपने एक्स अकाउंट पर कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं, जिसमें वह प्रैक्टिस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। राहुल ने शुक्रवार को बल्लेबाजी के साथ-साथ विकेटकीपिंग की भी प्रैक्टिस की। अब देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में राहुल प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या नहीं। राहुल को अगर प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है, तो ईशान किशन को बाहर बैठना पड़ सकता है। ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में नंबर पांच पर खेलते हुए 82 रन जड़े थे।