Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sanju Samson Hundred: एशिया कप से पहले संजू सैमसन का KCL में आया तूफान, 16 गेंद पर जड़ी फिफ्टी; 42 बॉल पर जड़ा शतक

    संजू सैमसन ने एशिया कप से पहले केरल क्रिकेट लीग में शतक जड़कर प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी पेश कर दी है। संजू ने कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए उम्दा शतक जड़ा। संजू ने 16 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की जबकि 42 गेंद पर शतक पूरा किया। इस दौरान संजू सैमसन ने 14 चौके और 7 गगनचुंबी सिक्स जड़े।

    By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 12:03 AM (IST)
    Hero Image
    केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन ने जड़ा तूफानी शतक।

     स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। एशिया कप से पहले केरल क्रिकेट लीग में संजू सैमसन ने तूफानी शतक जड़ा। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने शतक जड़कर एशिया कप के लिए प्लेइंग इलेवन में अपनी दावेदारी पेश कर दी है। संजू ने कोच्चि ब्लू टाइगर्स की ओर से खेलते हुए उम्दा शतक जड़ा। संजू ने 16 गेंद पर हाफ सेंचुरी पूरी की, जबकि 42 गेंद पर शतक पूरा किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजू सैमसन इस मैच में ओपनिंग में उतरे थे। इससे पहले वह मिडिल ऑडर में उतरे थे, जहां वह कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे। मैच में एरिज कोल्लम सेलर्स ने पहले बैटिंग करते हुए 236 रन का विशाल स्कोर बनाया। संजू सैमसन की टीम ने 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट पर 100 रन बनाए। 

    51 गेंद पर खेली 121 रन की पारी

    केसीएल के इस सीजन में यह किसी भी टीम का बेस्ट स्कोर है। साथ सैमसन ने इस रनचेज में धमाकेदार पारी खेली। संजू ने 16 गेंद पर सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा। फिर 42 गेंद पर अपना शतक पूरा। संजू ने 51 गेंद पर 14 चौके और 7 छक्कों की बदौलत 121 रन की दमदार पारी खेली। वह 19वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए। इस पारी की बदौलत कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने आखिरी गेंद पर 237 रन बनाकर 4 विकेट से जीत दर्ज की।

    एशिया कप के लिए टीम में मिली है जगह

    बता दें कि भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भारत की 15 सदस्यीय एशिया कप टीम में चुना गया है। यह टूर्नामेंट 9 सितंबर को संयुक्त अरब अमीरात में खेला जाएगा। एशिया कप के लिए संजू सैमसन को टीम में जगह तो मिली है, लेकिन उनका प्लेइंग 11 में शामिल होना मुश्किल लग रहा है।

    टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए टीम इंडिया की स्क्वाड में टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी जगह मिली है। इतना ही नहीं गिल को उपकप्तान भी बनाया गया है। गिल के टीम में आने से संजू सैमसन के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं, जो पिछली सीरीज में अभिषेक शर्मा के साथ ओपनिंग में जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

    प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने को कर रहे फाइट

    गिल को प्लेइंग 11 में मौका मिलता है तो वह ओपनिंग में ही उतरेंगे। ऐसे में सैमसन को मिडिल ऑर्डर में उतरना पड़ सकता है। हालांकि, संजू सैमसन ने टी20I में मिडिल ऑर्डर में अभी तक 5 या उससे नीचे सिर्फ 7 पारियों में बल्लेबाजी की है। इस दौरान वह कुल 93 रन बना सके हैं। उनका सर्वोच्च निजी स्कोर नाबाद 30 रन है। वह ओपन करना पसंद करते हैं।

    यह भी पढ़ें- Asia Cup 2025 में बदले हुए नजर आएंगे संजू सैमसन, शुरू कर दी तैयारी, कुर्बानी देकर दिया इशारा