पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने कुर्बान किए करोड़ों के सांड, ईद के मौके पर भुलाए हार के गम
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का टी20 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन काफी खराब रहा। ये टीम सुपर-8 में नहीं जा सकी। इससे पाकिस्तान में काफी निराशा है लेकिन ईद के मौके पर सभी ने इस गम को भुला दिया है। पाकिस्तान के कुछ क्रिकेटरों ने ईद के मौके पर जमकर पैसे खत्म हुए और करोड़ों रुपये के सांड खरीद उनकी कुर्बानी दी।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पूरी दुनिया में सोमवार को ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। ये त्योहार खुशियों का त्योहार होता है लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस त्योहार के मौके पर गम में डूबी हुई है। इसका कारण उसका टी20 वर्ल्ड कप 2024 मे खराब प्रदर्शन है। टीम ने इस बार काफी निराश किया और पहले ही दौर से बाहर हो गई। पाकिस्तानी टीम तो हालांकि दुखी है लेकिन पाकिस्तान में कई क्रिकेटर जमकर ईद मना रहे हैं।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सरफराज अहमद का एक वीडियो इस समय वायरल हो रहा है जिसमें वो दो सांड लेकर आ रहे हैं। पाकिस्तान में ईद पर सांड की कुर्बानी दी जाती है। इससे पहले इन्हें खरीदा जाता है और जमकर ख्याल रखा जाता है। सरफराज इसी काम को अंजाम दे रहे हैं। सिर्फ सरफराज ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल का भी एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह दो सांडों का ख्याल रखते दिखाई दे रहे हैं।
यब भी पढ़ें- वेस्टइंडीज जाकर क्या कर रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ी, 57 सेकेंड के वायरल वीडियो ने खोल दिया राज, आप भी देखिए
करोड़ों की कीमत
सरफराज ने जिन दो सांडों के साथ दिखाई दे रहे हैं उनकी कीमत करोड़ों की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इन दोनों की कीमत तकरीबन दो करोड़ रुपये है। इसी तरह अजमल ने जो सांड खरीदें हैं उनकी कीमत भी करोड़ों में बताई जा रही है। पाकिस्तान में ईद के मौके पर हर साल क्रिकेटरों के करोड़ों के सांड खरीदने की खबरें आती हैं। पिछले साल पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को लेकर भी यह खबर आई थी। उस समय बताया गया था कि अफरीदी ने तकरीबन चार करोड़ का बैल खरीदा है जिसकी कुर्बानी दी जाएगी।
Sarfaraz Ahmed with his Qurbani Bulls in buffer zone Karachi 😊😊 pic.twitter.com/Y01Z4Pwv3Y
— ٰImran Siddique (@imransiddique89) June 7, 2024