IND vs NZ Test: Sarfaraz Khan पांडा से बने माचो मैन, बेहद इंस्पायरिंग है उनकी क्रिकेट जर्नी
IND vs NZ Test भारतीय क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बीच पहला टेस्ट मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले पारी में भारतीय टीम का प्रदर्शन खराब रहा। दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ बेहतर खेल दिखाया। सरफराज खान ने अपने टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया। उन्होंने 150 रन की पारी खेली।
वजन के कारण हुई आलोचना
End of a remarkable knock!
Sarfaraz Khan departs after scoring a brilliant 150(195) when the going got tough 👏👏#TeamIndia 408/4, lead by 52 runs
Live - https://t.co/FS97Llv5uq
#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/WcPWDTfVfH
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
इसी साल किया टेस्ट डेब्यू
इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में सरफराज खान ने 62 रन और दूसरी पारी में नाबाद 68 रन बनाए। इसके बाद रांची टेस्ट में उन्होंने सिर्फ 14 रन बनाए। धर्मशाला में खेले अपने तीसरे टेस्ट में उन्होंने अर्धशतक लगाया। बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।गिल हो गए थे चोटिल
150 up for Sarfaraz Khan as he continues to shine with in Bengaluru!
4⃣0⃣0⃣ up for #TeamIndia in the second innings 👌👌
Live - https://t.co/FS97Llv5uq#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/rI7CRG7xt4
— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था
- सरफराज खान ने स्कूल लेवल के मशहूर 'हैरिस शील्ड' टूर्नामेंट में 439 रन बनाकर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा था।
- ऐसे में लगने लगा था कि वह आसानी से भारतीय टीम में जगह बना लेंगे। 2011 में उन पर बैन लगता है। इस दौरान भी उन्होंने प्रैक्टिस जारी रखी।
- अंडर 19 विश्व कप में संजू सैमसन के साथ मिलकर पारी को संभालते हैं और पाकिस्तान के खिलाफ 76 रन की मैच जिताऊ पारी खेलते हैं।
- आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने उन्हें अपने साथ जोड़ा। हालांकि, खराब फिटनेस के कारण उन्हें बाद में बाहर भी किया गया।
- 2015 में उन्होंने स्टेट टीम छोड़कर यूपी के लिए खेलना शुरू किया।
- 2019-20 में वह फिर से अपने होम टीम से जुड़े और उन्होंने लगातार रन बनाना जारी रखा। ऐसे में सिलेक्टस उन्हें मौका देने से नहीं रोक पाए।
टेस्ट में भारत के लिए सेंचुरी
- पहली सेंचुरी - लाला अमरनाथ (1933)
- 50वीं सेंचुरी - पोली उमरीगर (1961)
- 100वीं सेंचुरी - सुनील गावस्कर (1977)
- 150वीं सेंचुरी - सुनील गावस्कर (1983)
- 200वीं सेंचुरी - अजहरुद्दीन (1990)
- 250वीं सेंचुरी - सचिन तेंदुलकर (1998)
- 300वीं सेंचुरी - सचिन तेंदुलकर (2002)
- 350वीं सेंचुरी - वीवीएस लक्ष्मण (2007)
- 400वां शतक - राहुल द्रविड़ (2010)
- 450वीं सेंचुरी - अजिंक्य रहाणे (2015)
- 500वां शतक - विराट कोहली ( 2018)
- 550वीं सेंचुरी - सरफराज खान ( 2024)*