Move to Jagran APP

Shafali Verma ने पहला शतक जड़कर Mohammad Azharuddin का रिकॉर्ड तोड़ा, कीर्तिमानों की लगाई झड़ी

भारतीय वुमेंस क्रिकेट टीम की धाकड़ ओपनर शेफाली वर्मा ने एकमात्र टेस्ट में साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों की खूब पिटाई की। उन्होंने स्मृति मंधाना के साथ मिलकर 200 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की और अपने करियर पहली सेंचुरी जड़ी। शेफाली ने 113 गेंद में 15 चौके और 2 छक्के जड़ कर शतक पूरा किया। शेफाली के साथ स्मृति मंधाना ने भी अपना शतक पूरा कर लिया है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Published: Fri, 28 Jun 2024 01:27 PM (IST)Updated: Fri, 28 Jun 2024 02:03 PM (IST)
शेफाली वर्मा ने जड़ा अपना पहला अंतररष्ट्रीय शतक। फोटो- ICC

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। भारत और साउथ अफ्रीका महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच चेन्नई में आयोजित है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारती सलामी जोड़ी ने शतक जड़ दिए हैं। वुमेंस क्रिकेट की रोहित शर्मा कही जाने वाली शेफाली वर्मा ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की पहली सेंचुरी जड़ी। इस शतक के लिए उन्होंने केवल 113 गेंद खेली।

चेन्नई में खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है। दोनों ओपनर्स के बीच 200 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप हो चुकी है। शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अपने-अपने शतक पूरे कर लिए हैं। शेफाली ने 113 गेंद में 15 चौके और 2 छक्कों की मदद से अपना पहला इंटरनेशनल शतक पूरा किया। इस दौरान पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन का पुरा रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया। 

दरअसल, चेन्नई में टेस्ट खेलते हुए शतक लगाने वाली शेफाली सबसे कम उम्र की दूसरी भारतीय खिलाड़ी बनीं। उन्होंने अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया। इस लिस्ट में सचिन तेंदुलकर पहले स्थान पर हैं। वहीं, महिला टेस्ट क्रिकेट सबसे कम उम्र में शतक लगाने वाली वह दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। पहले स्थान पर मिताली राज बिराजमान हैं।

महिला टेस्ट में शतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय खिलाड़ी :-

  • 19 वर्ष 254 दिन - मिताली राज बनाम इंग्लैंड, 2002
  • 20 वर्ष 152 दिन - शेफाली वर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024*
  • 20 वर्ष 277 दिन - संध्या अग्रवाल बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1984
  • 21 वर्ष 98 दिन - अंजू जैन बनाम इंग्लैंड, 1995
  • 21 वर्ष 302 दिन - संध्या अग्रवाल बनाम न्यूजीलैंड, 1985

चेन्नई में टेस्ट शतक बनाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी :-

  • 19 वर्ष 293 दिन - सचिन तेंदुलकर बनाम इंग्लैंड, 1993
  • 20 वर्ष 152 दिन - शेफाली वर्मा बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2024
  • 21 वर्ष 340 दिन - एम अजहरुद्दीन बनाम इंग्लैंड, 1985 

बता दें कि यही नहीं शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए स्मृति मंधाना के साथ मिलकर रिकॉर्ड साझेदारी की। दोनों के बीच महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 292 रन की साझेदारी की। स्मृति मंधाना 149 रन बनाकर आउट हुईं।  

यह भी पढ़ें- Virat Kohli के बचाव में उतरे कप्‍तान Rohit Sharma, T20 World Cup 2024 फाइनल को लेकर कर दी बड़ी भविष्‍यवाणी

यह भी पढे़ं- IND vs SA Final Playing 11: खिताबी जंग के लिए बनेगी खास रणनीति, रोहित-मार्करम निकालेंगे अपना-अपना तुरुप का इक्का


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.