PAK vs IRE: बीच मैच में आपस में भिड़ गए दो पाकिस्तानी खिलाड़ी, हो गई सिर फुटव्वल,बड़ा हादसा होने से बचा
पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपने आखिरी मैच में आयरलैंड के खिलाफ उतरा। इस मैच में पाकिस्तानी गेंदबाजों ने काफी प्रभावित किया लेकिन फील्डिंग ने फिर निराश किया। इस मैच में पाकिस्तान के दो खिलाड़ियों के बीच ऐसा कन्फ्यूजन हुआ कि दोनों बीच मैदान पर आपस में भिड़ गए। मैच के दौरान हालांकि बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बच गया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खराब प्रदर्शन के कारण निशाने पर है। बाबर आजम की कप्तानी वाली ये टीम सुपर-8 में जगह नहीं बना पाई है। टीम की कोशिश है कि वह टूर्नामेंट का अंत जीत के साथ कर सके। इस टूर्नामेंट में अपने आखिरी मैच में पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के सामने उतरी। इस मैच में कुछ ऐसा हो गया कि पाकिस्तानी खिलाड़ी आपस में ही भिड़ गए।
पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप के अपने पहले मैच में अमेरिका से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद भारत ने इस टीम को मात दी थी। टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम जीतती हुई दिख रही थी लेकिन आखिरी पांच ओवरों में मैच पलट गया था। कनाडा के खिलाफ पाकिस्तान ने जीत हासिल की। आयरलैंड के खिलाफ भी टीम इसी उम्मीद के साथ उतरी।
यह भी पढ़ें- T20 World Cup 2024 में ऑस्ट्रेलिया के साथ हो गया बड़ा धोखा! टॉप करने का नहीं मिला फायदा, जानिए डिटेल्स
उस्मान-अफरीदी की भिड़ंत
इस मैच में आयरलैंड ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लेकिन उसकी शुरुआत खराब रही। पाकिस्तान की घातक गेंदबाजी के सामने आयरलैंड की टीम पस्त हो गई। पाकिस्तानी गेंदबाजों ने लगातार विकेट लिए। इसी बीच 14वें ओवर में ऐसा कुछ हो गया कि शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान आपस में भिड़ गए। दरअसल, 14वां ओवर फेंक रहे थे इमाद वसीम। ओवर की तीसरी गेंद पर मार्क एडेर ने एक बड़ा शॉट खेला। गेंद गई डीप मिडविकेट और लॉन्ग ऑन के बीच में। इस कैच को लेने लॉन्ग ऑन से अफरीदी और डीप मिडविकेट से उस्मान खान कैच के लिए दौड़े।
लेकिन इसी बीच अफरीदी और उस्मान आपस में भिड़ गए। हालांकि कैच अफरीदी ने पकड़ लिया लेकिन उस्मान को इस दौरान चोट लगी और कुछ देर तक वह मैदान पर ही लेटे रहे। कुछ देर बाद वह उठे और फील्डिंग करने तैयार हो गए।
The confusion in field continues… #PAKvsIRE #ICCT20IWC2024 pic.twitter.com/oEBJsaWwDM
— Just Info (@Justinfo_7) June 16, 2024
अफरीदी की शानदार गेंदबाजी
इस मैच में अफरीदी की शानदार गेंदबाजी देखने को मिली। उन्होंने आयरलैंड के टॉप ऑर्डर को सस्ते में समेट दिया। पहले ही ओवर में अफरीदी ने आयरलैंड के दो विकेट चटका दिए। उन्होंने एंडी बालबर्नी और लॉरकन टकर को पवेलियन की राह दिखाई। हैरी टेक्टर को भी उन्होंने अपना शिकार बनाया। शाहीन ने इस मैच में चार ओवरों में 22 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए।
यह भी पढ़ें- IND W vs SA W: स्मृति मंधाना के बाद आशा शोभना का कमाल, भारतीय महिला टीम ने जीता पहला वनडे; साउथ अफ्रीका को 143 रन से हराया