Shahid Afridi और Shoaib Akhtar लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 में इस टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे
Legends League Cricket (LLC) 2023 पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और तेज गेंदबाज शोएब अख्तर इस साल लीजेंड्स लीग क्रिकेट में एशिया लायंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इनके साथ मिस्बाह उल हक और श्रीलंका के उपुल थरंगा जैसे दिग्गज बल्लेबाज भी शामिल हैं।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek NigamUpdated: Sat, 25 Feb 2023 07:27 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। एशिया लायंस ने आगामी लीजेंड्स लीग क्रिकेट 2023 के लिए मजबूत स्क्वाड बनाया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी और शोएब अख्तर स्क्वाड का हिस्सा होंगे। एलएलसी 2023 का आयोजन 10 मार्च को होगा और फाइनल मुकाबला 20 मार्च को कतर के एशियन टाउन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
लायंस के पास पहले से पूर्व अफगानिस्तानी कप्तान असगर अफगान और नेपाल के पारस खड़का हैं। श्रीलंका की तरफ से तिलकरत्ने दिलशान, उपुल थरंगा, थिसारा परेरा, दिलहरा फर्नांडो और इसुरु उदाना प्रतिनिधित्व करेंगे। बांग्लादेश के पूर्व क्रिकेटर्स राजीन सालेह और अब्दुर रज्जाक भी एलएलसी में हिस्सा ले रहे हैं।
एशिया लायंस के अलावा लीजेंड्स लीग क्रिकेट में वर्ल्ड जायंट्स और इंडिया महाराजास हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का पहला मुकाबला इंडिया महाराजास और एशिया लायंस के बीच खेला जाएगा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट के कमिश्नर रवि शास्त्री ने कहा, 'हम उम्मीद करते हैं कि अपने फैंस की पुरानी यादें ताजा करें और उनके चहेते खिलाड़ी गंभीर क्रिकेट खेलें। मेरा ध्यान आगामी एलएलसी मास्टर्स पर लगा है, जहां दिग्गज खिलाड़ी खिताब के लिए जंग करेंगे।'The lions have assembled! 🦁
Watch them battle it out in the upcoming season of #LLCMasters from March 10th - 20th 2023 only on @starsportsindia!#LegendsLeagueCricket #LLCT20 #AsiaLions pic.twitter.com/G6RZ8ZPAmC
— Legends League Cricket (@llct20) February 24, 2023
बता दें कि टूर्नामेंट के लीग चरण में 6 मैच खेले जाएंगे और जो टीम टॉप पर रहेगी, उसे सीधे फाइनल में एंट्री मिलेगी। 18 मार्च को एलिमिनेटर मैच खेला जाएगा, जहां से दूसरा फाइनलिस्ट मिलेगा। 20 मार्च को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।