Move to Jagran APP

CPL 2023 में आया Shai Hope का तूफान, एक ओवर में जड़े 32 रन, ठोका टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक

कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में शाई होप ने बल्ले से जमकर तबाही मचाई। होप ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक जमाया। होप ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए 84 रन सिर्फ चौके-छक्कों से बटोरे। होप ने रहकीम कॉर्नवॉल के एक ओवर में 32 रन कूटे जिसके चलते गुयाना की टीम 226 रन स्कोर बोर्ड पर लगाने में सफल रही।

By Shubham MishraEdited By: Shubham MishraUpdated: Mon, 18 Sep 2023 11:31 AM (IST)
Hero Image
शाई होम ने CPL 2023 में तूफानी शतक जमाया।
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। कैरेबियन प्रीमियर लीग 2023 में शाई होप ने बल्ले से जमकर कोहराम मचाया। होप ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक ठोका। कैरेबियाई बल्लेबाज ने रहकीम कॉर्नवॉल के एक ओवर में 32 रन कूटे, जिसके दम पर गुयाना एमेजन वॉरियर्स ने एकतरफा अंदाज में बारबाडोस रॉयल्स को 88 रन से हार का स्वाद चखाया।

होप ने मचाई तबाही

चौथे ओवर में बैटिंग करने उतरे शाई होप कैरेबियन प्रीमियर लीग के 30वें मैच में अलग ही लय में दिखाई दिए। आमतौर पर अपनी शांत बल्लेबाजी के लिए मशहूर होप ने पहली गेंद से ही बारबाडोस रॉयल्स के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। होप ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 41 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। अपनी इस तेज तर्रार पारी के दौरान होप ने 240 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 9 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जमाए। यानी कैरेबियाई बैटर के बल्ले से 84 रन सिर्फ चौके-छक्कों से आए।

View this post on Instagram

A post shared by CPL T20 (@cplt20)

जड़ा टूर्नामेंट का दूसरा सबसे तेज शतक

शाई होप ने अपनी तूफानी पारी के साथ ही कैरेबियन प्रीमियर लीग के कई बड़े रिकॉर्ड्स को भी चकनाचूर कर दिया। होप ने टूर्नामेंट के इतिहास का दूसरा सबसे तेज शतक जमाया। विकेटकीपर बल्लेबाज ने इस सीजन की सबसे तेज सेंचुरी जड़ने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। टूर्नामेंट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड आंद्रे रसेल के नाम है, जिन्होंने 2018 में 40 गेंदों पर शतक जमाया था।

यह भी पढ़ेंबीच मैदान पर Kohli की नकल करते नजर आए Ishan Kishan, स्टार बैटर का रिएक्शन वायरल; VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी

गुयाना ने दर्ज की एकतरफा जीत

शाई होप की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर गुयाना की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 226 रन लगाए। 227 रन के टारगेट का पीछा करते हुए बारबाडोस रॉयल्स की टीम 6 विकेट खोकर सिर्फ 138 रन ही बना सकी। गेंदबाजी में गुयाना की ओर से इमरान ताहिर ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिरा्फ 23 रन खर्च करते हुए तीन विकेट झटके।