Move to Jagran APP

क्या बैन हो जाएंगे शाकिब अल हसन? गेंदबाजी एक्शन को लेकर अंपायरों ने की शिकायत, जानिए पूरा मामला

शाकिब अल हसन इस समय इंग्लैंड में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं। यहां शाकिब पर मुसीबत आन पड़ी है। 17 साल के करियर में पहली बार शाकिब के गेंदबाजी एक्शन को लेकर अंपायरों ने शिकायत की है। एक मैच के दौरान मैदानी अंपायरों ने शाकिब के एक्शन को संदिग्ध पाया और इसकी शिकायत की। अब शाकिब को कुछ टेस्ट से गुजरना होगा।

By Abhishek Upadhyay Edited By: Abhishek Upadhyay Updated: Tue, 05 Nov 2024 08:18 AM (IST)
Hero Image
शाकिब अल हसन की इंग्लैंड में हुई शिकायत
 स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन इस समय मुसीबत में फंस गए हैं। वह इस समय इंग्लैंड में खेल रहे हैं जहां उनकी शिकायत की गई है। शाकिब इंग्लैंड में सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेल रहे हैं और अंपायरों ने उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की है। अंपायरों ने उनके एक्शन को संदिग्ध पाया है।

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा शाकिब को गेंदबाजी एक्शन का विश्लेषण करने को कहा गया है। शाकिब ने सितंबर में सरे के लिए खेलते हुए सोमरसेट के खिलाफ कुल नौ विकेट लिए थे। हालांकि, अब पता चला है कि मैदानी अंपायर स्टीव ओ शॉगनेसी और डेविड मिलिंस ने उनके गेंदबाजी एक्शन को संदिग्ध पाया है और इसकी शिकायत की है।

यह भी पढ़ें- BAN vs SA: 'मैं घर नहीं जाऊंगा', बांग्लादेश की चाल समझ गए Shakib Al Hasan? विदाई टेस्ट खेलने से की तौबा

13 साल बाद ले रहे थे हिस्सा

शाकिब 13 साल बाद काउंटी क्रिकेट खेलने पहुंचे थे। उन्होंने इससे पहले साल 2010-11 में वॉर्सेस्टशर के लिए काउंटी क्रिकेट खेला था। इस बार उन्होंने सरे के लिए खेलने का फैसला किया क्योंकि सरे के आठ खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड की नेशनल टीम के साथ हैं। वेबसाइट क्रिकबज की रिपोर्ट की मानें तो शाकिब पर बैन नहीं लगेगा, लेकिन अगले कुछ सप्ताह में वह टेस्ट से गुजरेंगे। ये शाकिब के लिए हैरानी वाली बात है क्योंकि 17 साल के करियर में अभी तक उनका गेंदबाजी एक्शन कभी भी शक के दायरे में नहीं आया है।

वेबसाइट ने बीसीबी के अधिकारी के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा है, "शाकिब के संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन का मामला इंटरनेशनल क्रिकेट से संबंध नहीं रखता है और न ही इसका संबंध दूसरे देशों के घरेलू क्रिकेट से है। ये मामला ईसीबी का है, इसका आईसीसी या दूसरे बोर्डों से लेना-देना नहीं है।"

घर नहीं जा पा रहे शाकिब

शाकिब अपने घर बांग्लादेश लौट नहीं पा रहे हैं। शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद बांग्लादेश में शुरू हुए गृहयुद्ध ने शाकिब को परेशानी में डाल दिया है। पूरे देश में शेख हसीना की पार्टी को लेकर गुस्सा है और शाकिब इस पार्टी से ताल्लुक रखते हैं। इसी कारण वह अपने घर जाने से डर रहे हैं। उन्होंने नई सरकार से सुरक्षा की मांग की थी जिस पर उन्हें सही जवाब नहीं मिला। इसी कारण उन्हें अपने घर में साउथ अफ्रीका के खिलाफ फेयरवेल टेस्ट मैच खेलने से रोक दिया गया था। अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भी उन्हें नहीं चुना गया है। ये सीरीज भी बांग्लादेश में होनी है।

यह भी पढ़ें- BAN vs SA: शाकिब अल हसन की होगी वतन वापसी! बांग्लादेश ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए टीम का किया एलान