AUS vs WI: 'मैंने कप्तान को बोला मेरे अंगूठे को चाहे जो हो...' Shamar Joseph ने ऐतिहासिक स्पेल का इस शख्स को दिया क्रेडिट
शमर जोसेफ की घातक गेंदबाजी के दम पर गाबा में वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट मैच में 8 रन से हराया। जोसेफ ने चौथी पारी में कंगारू टीम के 7 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर कैरेबियाई टीम ने 27 साल बाद जीत का स्वाद चखा है। वेस्टइंडीज को कंगारू सरजमीं पर आखिरी जीत 1997 में हाथ लगी थी।
शमर जोसेफ ने किसको दिया क्रेडिट?
शमर जोसेफ ने मैच के बाद बातचीत करते हुए कहा, "सच बताऊं तो सुबह तक मैं मैदान पर नहीं आने वाला था। मैं डॉक्टर को इस चीज के लिए धन्यवाद देना चाहूंगा। वह मेरे लिए एक लाजवाब डॉक्टर हैं। उन्होंने मेरे से कहा कि मुझे ग्राउंड पर जाना चाहिए, चाहे मैं फिर मैदान पर जाकर बाकी खिलाड़ियों को खाली सपोर्ट ही क्यों ना करूं। मैं मैदान पर आया और उन्होंने मेरे अंगूठे के साथ कुछ किया।"
कैरेबियाई गेंदबाज ने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि डॉक्टर ने मेरे अंगूठे के साथ क्या किया, पर उन्होंने जो भी किया वो काम कर गया। ऐसे में मुझे मैदान पर आकर गेंदबाजी करने और टीम को जीत दिलाने का मौका मिल गया। मैं सिर्फ पॉजिटिव रहने की कोशिश कर रहा था। मेरे टीम के साथियों ने कहा कि जाओ और विकेट निकालो। हम सभी सिर्फ पॉजिटिव रहने का प्रयास कर रहे थे।"
यह भी पढ़ें- AUS vs WI: गाबा में वेस्टइंडीज की यादगार जीत पर छलके Brian Lara के आंसू, Carl Hooper भी हुए भावुक- VIDEO
'टीम को जीत दिलाना चाहता था'
शमर जोसेफ के अनुसार, वह हर हाल में टीम को जीत दिलाने चाहते थे। उन्होंने कहा, "मैं थका नहीं था, क्योंकि मैं यह टीम के लिए करना चाहता था। मैंने अपने कप्तान को कहा था कि मैं आखिरी विकेट गिरने तक गेंदबाजी करूंगा। फिर चाहे मेरे अंगूठे को जो भी हो। मैं ठीक हूं। यह मैंने उनके लिए किया और मुझे खुशी है कि उनको मेरे पर गर्व है।"