Ranji Trophy 2024: सेमीफाइनल में 'लॉर्ड' Shardul बने मुंबई के लिए संकटमोचक, बल्ले से मचाया तहलका; सिक्स लगाकर पूरा किया तूफानी शतक
शार्दुल ठाकुर जब क्रीज पर उतरे तो मुंबई की टीम 106 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। तमिलनाडु के गेंदबाज पूरी तरह से हावी थी और मुंबई को एक बड़ी साझेदारी की दरकार थी। इसके बाद शार्दुल ने मोर्चा संभाला और आठवें विकेट के लिए हार्दिक तमोर संग मिलकर शतकीय साझेदारी जमाई। शार्दुल ने मुंबई के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। रणजी ट्रॉफी 2024 के दूसरे सेमीफाइनल में शार्दुल ठाकुर का बल्ला जमकर बोल रहा है। तमिलनाडु के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शार्दुल मुंबई के लिए संकटमोचक बनकर सामने आए हैं। 106 के स्कोर पर 7 विकेट गंवाकर मुश्किल में फंसी मुंबई की टीम को शार्दुल 250 के पार पहुंचे चुके हैं। भारतीय ऑलराउंडर ने तूफानी अंदाज में बैटिंग करते हुए महज 89 गेंदों पर शतक ठोका।
शार्दुल ने जड़ा तूफानी शतक
शार्दुल ठाकुर जब क्रीज पर उतरे तो मुंबई की टीम 106 के स्कोर पर 7 विकेट गंवा चुकी थी। तमिलनाडु के गेंदबाज पूरी तरह से हावी थी और मुंबई को एक बड़ी साझेदारी की दरकार थी। इसके बाद शार्दुल ने मोर्चा संभाला और आठवें विकेट के लिए हार्दिक तमोर संग मिलकर शतकीय साझेदारी जमाई। शार्दुल ने मुंबई के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। हार्दिक 35 रन बनाकर आउट हुए।
हालांकि, हार्दिक के आउट होने का ज्यादा फर्क शार्दुल की बैटिंग पर नहीं पड़ा और उन्होंने चौके और छक्के के साथ अपना शतक पूरा किया। शार्दुल ने अपनी सेंचुरी सिर्फ 89 गेंदों पर पूरी की। फर्स्ट क्लास क्रिकेट के सेमीफाइनल में शार्दुल के बल्ले से निकली यह पहली शतकीय पारी है।MAIDEN FIRST CLASS CENTURY WITH A SIX IN THE SEMI FINALS...!!! 🤯
- LORD SHARDUL THAKUR MADNESS. 🫡 pic.twitter.com/syEKSz0nS0
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) March 3, 2024
यह भी पढ़ें- Nathan Lyon के नाम जुड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड, वेलिंग्टन में चला कंगारू स्पिनर का जादू; यह मुकाम हासिल करने वाले बने दुनिया के पहले बॉलर