Move to Jagran APP

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया के प्रमुख क्रिकेटर ने लिया संन्‍यास, भारत के खिलाफ खेला था अपना आखिरी मैच

Shaun Marsh Retirement। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ खिलाड़ी शॉन मार्श ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और वनडे करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Priyanka JoshiUpdated: Fri, 10 Mar 2023 06:18 PM (IST)
Hero Image
Shaun Marsh Retirement IND vs AUS 4th Test
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। Shaun Marsh Retirement। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस बीच ऑस्ट्रेलियाई टीम के धाकड़ खिलाड़ी शॉन मार्श ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट और वनडे करियर से संन्यास का ऐलान कर दिया है। 39 साल के मार्श अब सिर्फ टी-20 फॉर्मेट में ही खेलते हुए नजर आएंगे।

IND vs AUS: Shaun Marsh ने फर्स्ट क्लास और वनडे करियर से लिया संन्यास

दरअसल, आईपीएल के पहले ही सीजन में धमाल मचाने वाले ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ खिलाड़ी शॉन मार्श के रिटायरमेंट की जानकारी ट्विटर के जरिए मिली। मार्श ने 17 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी और 22 साल बाद आज यानी 10 मार्च को रिटायरमेंट का ऐलान किया। उनका घरेलू क्रिकेट करियर काफी शानदार रहा है।

उन्होंने प्रथम श्रेणी में 183 मैचों में कुल 32 बार नाबाद रहते हुए 41.20 की औसत से 12 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं। वह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज रहे, जिनके नाम से ही कई बड़े-बड़े गेंदबाज कांपते थे। बता दें कि जब भी शॉन फॉर्म में होते थे, तो गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते थे।

वहीं, कुल 38 टेस्ट मैच में 34.31 की औसत से 2,265 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 10 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 182 रन है। तीनों फॉर्मेट में इस खिलाड़ी ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 126 मैच खेले हैं, 2008 से 2019 तक चलने वाले अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान मार्श ने 5,000 से अधिक रन बनाए और 13 शतक लगाए हैं।

IPL के पहले सीजन में शॉन ने बल्ले से मचाया था धमाल

साल 2008 में जब आईपीएल का आगाज हुआ था, तो शॉन मार्श ने उस पहले सीजन के 11 मैच खेलते हुए 68.44 की औसत से 616 रन ठोके थे। वह आईपीएल में अब तक कुल 71 मैच खेल चुके हैं, जिनमें उन्होंने 39.95 की औसत से 2477 रन बनाए, जिसमें उनके बल्ले से एक शतक और 20 अर्धशतक निकला। उन्होंने आखिरी बार साल 2017 में आईपीएल में हिस्सा लिया था।