World Cup के लिए Team India में सेलेक्शन ना होने के बाद महाकलेश्वर पहुंचे Shikhar Dhawan, मांगी यह दुआ
शिखर धवन टीम इंडिया की जीत की दुआ करने महाकलेश्वर पहुंचे। शिखर की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह बॉलीवुड अभिनेता अक्षर कुमार के साथ महाकलेश्वर मंदिर में पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि शिखर धवन का चयन वनडे वर्ल्ड कप के लिए नहीं हुआ है। उन्होंने अपना पहला रिएक्शन देते हुए टीम की जीत की दुआ की है।
By Umesh KumarEdited By: Umesh KumarUpdated: Sat, 09 Sep 2023 03:12 PM (IST)
नई दिल्ली, स्पोर्ट्स डेस्क। वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय टीम (Team India) में जगह नहीं बना पाने वाले अनुभवी सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) काफी चर्चा में हैं। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इंडिया टीम की जीत की दुआ की थी। अब वह महाकलेश्वर पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय टीम की जीत की दुआ की।
शिखर धवन टीम इंडिया की जीत की दुआ करने महाकलेश्वर पहुंचे। शिखर की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह बॉलीवुड अभिनेता अक्षर कुमार के साथ महाकलेश्वर मंदिर में पूजा करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
Dhawan Said "Everyone's wish is that India wins the World Cup & I have also asked for the same wish". [After having prayers at Mahakaleshwar Temple] pic.twitter.com/Jaq5BNOKmn
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 9, 2023
इन अनुभवी खिलाड़ियों को नहीं मिला मौक
बीसीसीआई ने 5 सितंबर को आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम का एलान किया था। भारतीय थिंक टैंक ने ज्यादा बदलाव ना करते हुए एशिया कप 2023 की ही टीम को चुना है। इस टीम में शिखर धवन, युजवेंद्र चहल और आर अश्विन को मौका नहीं मिला।यह भी पढ़ें- 'बेशर्मी, नियमों की उड़ाई धज्जियां...' वेंकटेश प्रसाद ने IND-PAK मैच में रिजर्व डे को लेकर ACC पर निकाली भड़ासइसके अलावा एशिया कप के लिए चुने गए तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा को भी वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुना गया। टीम में नहीं चुने जाने के बाद हालही में शिखर धवन ने एक्स हैंडल पर टीम इंडिया के जीत के लिए दुआएं की थी।