Ind vs AFG: 'माही भाई के टिप्स फॉलो करता हूं... ' ऑलराउंड प्रदर्शन के बाद फूले नहीं समा रहे Shivam Dube, कैप्टन कूल को दिया जिंदगी बदलने का श्रेय
भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शिवम दुबे ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सबसे दिल जीत लिया। दुबे ने 40 गेंदों में 60 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत की कगार पर पहुंचाया। दुबे ने गेंद से अफगानिस्तान के कप्तान का विकेट भी लिया। शिवम दुबे ने अपने प्रदर्शन और खेल को देखने के नजरिए में पॉजिटिव बदलाव का श्रेय एमएस धोनी को दिया है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shivam Dube on MS Dhoni tips: भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में शिवम दुबे ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से सबसे दिल जीत लिया। दुबे ने 40 गेंदों में 60 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत की कगार पर पहुंचाया।
दुबे ने गेंद से भी किया कमाल
दुबे ने गेंद से एक विकेट भी अपने नाम किया। इस प्रदर्शन के लिए दुबे को मैन ऑफ द प्लेयर का अवॉर्ड भी दिया गया। इस बीच शिवम दुबे Shivam Dube ने अपने प्रदर्शन और खेल को देखने के नजरिए में पॉजिटिव बदलाव का श्रेय भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी को दिया है।
धोनी ने बदली जिंदगी
दुबे ने जिओ सिनेमा से बात करते हुए कहा कि "जब मैं बल्लेबाजी करने आता हूं तो मेरी कोशिश होती है कि मैंने जो एमएस धोनी से मैच फिनिशिंग के बारे में सीखा है, उसे लागू करूं। मैं माही भाई MS Dhoni से बात करता रहता हूं। वह मुझे बताते हैं कि कैसे अलग-अलग परिस्थितियों में प्रदर्शन करना है। उन्होंने मुझे दो-तीन टिप्स दिए हैं और मेरी बल्लेबाजी को भी रेटिंग दी थी।ये भी पढ़ें: Ind vs AFG: नंबर 6 पर बल्लेबाजी करने से खुश Team India के ये खिलाड़ी, MS Dhoni की सलाह को बताया जीत का महामंत्र
एशियन गेम्स में आखिरी बार खेला था मैच
अगर वह मेरी बल्लेबाजी को रेट कर रहे हैं तो मैं अच्छा खेलता रहूंगा। इसकी वजह से मेरा कॉन्फिडेंस बढ़ा है। रोहित ने दुबे को टी20 की डेब्यू कैप सौंपी थी। इससे पहले दुबे ने हांगझू एशियन गेम्स Asian Games 2023 में भारत के लिए खेला था। दुबे को वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में स्क्वाड में शामिल किया गया, लेकिन उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी।रोहित ने जताया भरोसा
अब रोहित शर्मा Rohit Sharma ने अपनी कप्तानी में दुबे को खेलने का मौका दिया। दोनों ने मुझे ऊपर के नंबर पर बल्लेबाजी करने का मौका दिया। वहां बहुत काम करने की जरूरत होती है और दोनों ने मुझ पर भरोसा दिखाया और मुझे अच्छा करते हुए देखना चाहते थे। इससे मुझे काफी पॉजिटिविटी मिली।
दुबे ने कहा कि वह अपनी गेंदबाजी पर भी काम कर रहे हैं। इस दौरान घरेलू क्रिकेट खेलने से पहले फिटनेस पर भी काफी कम किया, जिससे चीजों में सुधार होता गया। ये भी पढ़ें: T20 WC: "अगर वह एक पैर पर फिट होगा तो भी मैच...", सुनील गावस्कर ने इस भारतीय खिलाड़ी की शान में गढ़े कसीदे