Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

SL vs IND: सूर्यकुमार यादव ने Sanju Samson को नहीं दी प्लेइंग इलेवन में जगह, वर्ल्ड चैंपियन प्लेयर को भी नहीं मिला मौका

श्रीलंका और भारत के बीच पहला टी20I मैच पल्लेकेले में खेला जाएगा। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय कप्तान ने प्लेइंग इलेवन की घोषणा करते हुए बताया कि संजू सैमसन शिवम दुबे खलील अहमद और वाशिंगटन सुंदर को जगह नहीं मिली है। संजू की जगह ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करेंगे। वहीं रियान पराग को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है।

By Umesh Kumar Edited By: Umesh Kumar Updated: Sat, 27 Jul 2024 07:05 PM (IST)
Hero Image
संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में नहीं मिली जगह। फाइल फोटो

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका दौरे पर गई भारतीय टीम 27 जुलाई, शनिवार को पहला टी20I मैच से खेलेगी। पहले टी20I मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने फैसला किया। भारत की प्लेइंग इलेवन में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को जगह नहीं मिली। इसके अलावा शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है।

टॉस के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्लेइंग इलेवन का खुलासा किया। सूर्या ने बताया कि पहले टी20I मैच में चार खिलाड़ियों को बेंच पर बैठना पड़ेगा। इनमें संजू सैमसन, शिवम दुबे, खलील अहमद और वाशिंगटन सुंदर शामिल हैं। टीम में रियान पराग को मौका दिया गया है। रिंकू सिंह और रवि बिश्नोई भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा है।

— BCCI (@BCCI) July 27, 2024

सूर्यकुमार ने किया था कभी संजू का समर्थन

याद हो कि एक बार सूर्यकुमार यादव ने संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की सिफारिश की थी। इसके अलावा एक मैच में संजू सैमसन की जर्सी पहन कर मैच खेला था। सूर्यकुमार ने तब कहा था कि संजू सैमसन को वनडे और टी20 टीम की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली चाहिए थी। हालांकि, अब जब वह खुद टी20I के कप्तान बनें हैं तब संजू को प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया।

पहले टी20I मैच के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, रियान पराग, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज

यह भी पढे़ं- MLC 2024: Finn Allen का तूफानी शतक, फॉफ डुप्लेसिस का फाइनल खेलने का टूटा सपना; फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 10 रन से हराया

यह भी पढे़ं- Sanju Samson ने उड़ाया 110 मीटर का लंबा छक्का, गेंद चली गई स्टेडियम के बाहर; गेंदबाज भी रह गया हक्का-बक्का- VIDEO