Shoaib Akhtar ने पाकिस्तान टीम को जमकर लताड़ा, कप्तान पर लगा दिया बड़ा आरोप
पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच हाल ही में पहला टेस्ट समाप्त हुआ। मुल्तान में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 47 रन से हराया। पहली पारी में 556 रन बनाने के बाद भी पाकिस्तान टीम घर पर हार गई। ऐसे में टीम की काफी आलोचना भी हो रही है। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम को लताड़ा है।
इंग्लैंड ने जीता पहला टेस्ट
Pakistan are 23-1 at the tea break with @SaimAyub7 and @shani_official on the crease.#PAKvENG | #TestAtHome pic.twitter.com/9WEYPHkiO2
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) October 10, 2024
शोएब अख्तर ने लगाई फटकार
पीटीवी स्पोर्ट्स पर बातचीत में शोएब अख्तर ने कहा, "आप जो बोएंगे वही काटेंगे। दशकों से मैंने गिरावट देखी है। स्थिति निराशाजनक है। हारना ठीक है, लेकिन खेल करीबी होना चाहिए। हालांकि, पिछले दो दिनों में हमने जो देखा, उन्होंने पूरी तरह से उम्मीद छोड़ दी। इससे पता चलता है कि हम अच्छे नहीं हैं। इंग्लैंड ने 800+ का स्कोर बनाया और बांग्लादेश ने भी आपको हरा दिया।"
पाकिस्तान बोर्ड को भी चेताया
दिग्गज तेज गेंदबाज अख्तर ने टेस्ट दर्जा खोने की संभावना को भी बात की। उन्होंने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को चेतावनी दी और अध्यक्ष मोहसिन नकवी से देश में क्रिकेट की बेहतरी के लिए कठोर कदम उठाने का आग्रह किया।पीसीबी से किया अनुरोध
उन्होंने कहा, "फैंस कह रहे हैं कि पाकिस्तान को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से हट जाना चाहिए। मैंने कुछ कमेंट देखे। आईसीसी सोच रहा होगा कि 'क्या हमें पाकिस्तान में टीमें भेजनी चाहिए और उनकी टेस्ट स्थिति को बरकरार रखना चाहिए।' मैं पीसीबी से इस गड़बड़ी को सुलझाने का अनुरोध करना चाहता हूं।"
मैनेजमेंट और कप्तान को बताया कमजोर
रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, "यदि आपका मैनेजमेंट और कप्तान कमजोर है, तो गुटबाजी होगी। अगर कप्तान स्वार्थी है, तो गुटबाजी होगी। यही स्थिति है यदि कोच कप्तान से डरते हैं। जब चयन की बात आती है तो कप्तान ही निर्णय लेता है। यह मेरे खेलने के दिनों से ही यह कल्चर रहा है।"