Shoaib Bashir Video: बल्लेबाज हुआ क्लीन बोल्ड, अंपायर ने नहीं दिया आउट; हकीकत कर देगी हैरान
शोएब बशीर काउंटी चैम्पियनशिप के पहले दिन समरसेट और हैम्पशायर के बीच खेले गए मैच 69 के दौरान बोल्ड होने से बच गए। दरअसल गेंद फेंकने से पहले गेंदबाज का तौलिया गिर गया था जिससे शोएब बशीर का ध्यान भंग हो गया। अंपायर ने गेंद को डेड बॉल घोषित की। हालांकि शोएब बशीर ज्यादा देर तक क्रीज पर टिक नहीं सके और काइल एबॉट का शिकार बने।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेट में भाग्य बहुत मायने रखता है। कई बार क्रिकेट में ऐसी घटनाएं होती हैं जो किसी आश्चर्य से कम नहीं होती हैं। ऐसा ही कुछ इंग्लैंड में चल रही काउंटी चैंपियनशिप में भी देखने को मिली। समरसेट और हैम्पशायर के बीच खेले गए मुकाबले में बल्लेबाज क्लीन बोल्ड तो हुआ पर उसे आउट नहीं दिया गया।
यह आश्चर्यजनक घटना 26 सितंबर को समरसेट की पारी के दौरान देखने को मिली। टीम के 9 विकेट गिर गए थे। अब इंग्लैंड के युवा स्पिनर शोएब बशीर क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए। काइल एबॉट ने पहली ही गेंद पर बशीर के स्टंप्स बिखेर दिए। हैम्पशायर के खिलाड़ी जश्न मनाने लगे, लेकिन दौरान बल्लेबाज ने क्रीज नहीं छोड़ी।
Shoaib Bashir saved because Kyle Abbott's towel fell off. 😄 pic.twitter.com/lMhgOwCV4H
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 28, 2024
अंपायर ने नहीं दिया आउट
इस पर सभी हैम्पशायर के खिलाफ हैरान हो गए तो शोएब बशीर ने नॉन स्ट्राइक एंड की तरफ इशारा किया। इस पर अंपायर ने बॉलर से कहा कि गेंद फेंकने के दौरान उनका तौलिया गिर गया था, जिससे बल्लेबाज का ध्यान भंग हुआ। ऐसे में गेंद को डेड बॉल घोषित की गई।क्या कहता है नियम
एमसीसी क्रिकेट के नियम 20.4.2.6 के अनुसार, अगर स्ट्राइक पर खड़ा बल्लेबाज गेंद का सामना करने के दौरान अगर किसी आवाज या किसी ऐसी हरकत का सामना करता है, जिससे उसका ध्यान भंग होता है तो अंपायर उस गेंद को डेड बॉल करार दे सकता है।यह भी पढे़ं- ENG vs WI: दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 241 रन से दी मात, सीरीज पर भी जमाया कब्जा; शोएब बशीर ने खोला पंजा