Move to Jagran APP

Shreyas Iyer ने अफवाहों को किया खारिज, Ranji Trophy मैच से बाहर की खबर पब्लिश करने वालों को लताड़ा

Shreyas Iyer Tweet टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज कंधे की चोट के चलते रणजी ट्रॉफी में अपना अगला मैच नहीं खेल पाएंगे। मुंबई का अगला मैच त्रिपुरा के खिलाफ 26 अक्टूबर से खेला जाना है। श्रेयस अय्यर ने हाल ही में उनकी इंजरी को लेकर सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स को गलत बताया और एक्स पर लिखा कि कोई भी खबर पब्लिश करने से पहले चलिए होमवर्क करते हैं।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 23 Oct 2024 08:52 AM (IST)
Hero Image
Shreyas Iyer नहीं हुए इंजर्ड, Ranji Trophy में अगला मैच मिस करने की रिपोर्ट को किया खारिज
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) मौजूदा समय में भारतीय टीम में वापसी की राह देख रहे है। वह रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए बल्ले से अहम पारी खेल रहे हैं।

इस बीच उनको लेकर एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें ये कहा गया कि वह फिर से चोटिल हो गए हैं। साथ ही वह मुंबई के लिए अगला मैच मिस कर सकते हैं। क्रिकबज के अनुसार ये जानकारी बीसीसीआई के सूत्र से उन्हें मिली, लेकिन श्रेयस अय्यर ने इस खबर को खारिज कर दिया है।

Shreyas Iyer नहीं हुए इंजर्ड, Ranji Trophy में अगला मैच मिस करने की रिपोर्ट को किया खारिज

दरअसल, श्रेयस अय्यर ने मुंबई टीम के लिए रणजी ट्रॉफी में लगातार 7 मैच खेले है, जिससे ये स्पष्ट होता है कि वह भारतीय टीम में कमबैक करने के लिए तैयार है।

हाल ही में क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने उन्हें बताया कि अय्यर अगरतला की यात्रा नहीं करेंगे, जहां मुंबई 26 नवंबर से त्रिपुरा से भिड़ेगी। टीम के बाकी सदस्य 23 अक्टूबर की सुबह अगरतला के लिए रवाना होंगे। एमसीए श्रेयस अय्यर के रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं कर रहा है क्योंकि उसने सोमवार को 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की थी।

इस बीच श्रेयस ने अपने इंजर्ड की खबरों को गलत ठहराया है। अय्यर ने एक्स पर लिखा कि दोस्तों, आइए समाचार प्रकाशित करने से पहले गंभीरता से कुछ होमवर्क करें।

इस ट्वीट से उन्होंने हर उन शख्स के मुंह पर जोरदार तमाचा जड़ा, जो श्रेयस की इंजरी की खबर को काफी प्रात्मिक्ता दे रहे थे।

यह भी पढ़ें: बेंगलुरू टेस्ट के बीच बढ़ी गंभीर और रोहित की सिरदर्दी, मुंबई के बल्लेबाज ने ठोका केएल राहुल की जगह लेने का दावा!

अय्यर ने महाराष्ट्र के खिलाफ शतकीय पारी खेलने के बाद कहा था कि उनके शरीर को आराम की जरूरत है। भले ही दूसरे लोग इसके बारे में क्या सोचते हो उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है। मुझे अपने शरीरी की बात सुननी होगी, क्योंकि मैं जानता हूं कि पिछले कुछ सालों में मैंने कितनी सीमा लांघी है और उसके आधार पर मैं सही फैसला लूंगा और मुझे उम्मीद है कि मेरी टीम भी मेरा सपोर्ट करेगी।

इससे पहले पिछले साल अय्यर की पीठ की सर्जरी हुई थी। अपनी वापसी के बाद से, उन्होंने एशिया कप और विश्व कप दोनों में खेला है, लेकिन भारतीय टीम में अपनी जगह खो दी।

यह भी पढ़ें: Ranji Trophy Round up: Shreyas Iyer ने ठोकी सेंचुरी, चाहर ने चटकाए 5 विकेट