KKR vs SRH: पहले ही मैच में फ्लॉप हुए Shreyas Iyer, बिना खाता खोले पवेलियन लौटे KKR के कप्तान, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़
आईपीएल 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स की भिड़ंत सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हो रही है। टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही है और टीम ने अपने तीन अहम बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए हैं। कप्तान श्रेयस अय्यर टूर्नामेंट के पहले मैच में बुरी तरह से फ्लॉप रहे और बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईपीएल 2024 का आगाज कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं हुआ है। अय्यर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बिना खाता खोले पवेलियन लौटे हैं। केकेआर के कैप्टन को टी नटराजन ने अपने जाल में फंसाया और वह पैट कमिंस को कैच देकर चलते बने।
अय्यर नहीं खोल सके खाता
ईडन गार्डन्स के मैदान पर श्रेयस अय्यर की पारी का अंत महज 2 गेंदों में हो गया। टी नटराजन की गेंद को अय्यर ने ड्राइव करने की कोशिश की, लेकिन वह बॉल को सीधा सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस के हाथों में मार बैठे। कमिंस को यह कैच पकड़ने के लिए थोड़ी मशक्कत जरूर करनी पड़ी, पर उन्होंने कोई गलती नहीं की। अय्यर के जीरो पर आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर मीम्स की बाढ़ आ गई है। फैन्स अय्यर को लेकर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
Shreyas Iyer warned before : pic.twitter.com/MBjQqEzY9s
— Sai (@akakrcb6) March 23, 2024
Experts: BCCI removed Shreyas Iyer's central contract. So innikku fire performance kudupaan..
But Shreyas na: pic.twitter.com/rCcijxcSoF
— Vishakan Soundararajan (@Vishak_Sound) March 23, 2024
Venky & Shreyas Iyer need similar treatment from Gambhir post match.#KKRvSRH pic.twitter.com/T5pzD8p3Im
— Johns (@JohnyBravo183) March 23, 2024
खराब रही है केकेआर की शुरुआत
टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही है। सुनील नरेन महज 2 रन बनाकर रनआउट होकर पवेलियन लौटे। वहीं, नंबर तीन पर प्रमोट किए गए वेंकटेश अय्यर भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और सिर्फ 7 रन बनाकर चलते बने। कप्तान श्रेयस अय्यर भी टीम को मझधार में छोड़कर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। नटराजन ने एक ही ओवर में कोलकाता को दो बड़े झटके दिए।यह भी पढ़ें- PBKS vs DC: पहले ही मैच में दिल्ली कैपिटल्स की बढ़ी धड़कनें, स्टार बॉलर हुआ बुरी तरह से चोटिल; मैदान से ले जाना पड़ा बाहर