Move to Jagran APP

Shreyas Iyer: कभी कोच ने किया रिजेक्‍ट तो चोट के कारण करियर पर मंडराया खतरा, संघर्ष से भरी है अय्यर की कहानी

Shreyas Iyer PBKS पंजाब किंग्स जिनके पर्स में सबसे ज्यादा रकम (120 करोड़ रुपये) है उन्होंने श्रेयस को खरीदने में बेहद रुचि दिखाई और अंत में बाजी मारते हुए उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की टीम ने भी ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए बिडिंग लगाई। श्रेयस अय्यर इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे प्लेयर बने।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Sun, 24 Nov 2024 04:53 PM (IST)
Hero Image
Shreyas Iyer बने IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 29 साल के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ शामिल किया।

आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर को केकेआर की टीम ने रिटेन नहीं किया। ये वहीं, केकेआर की टीम है जिन्होंने अय्यर की कप्तानी में पिछले आईपीएल सीजन खिताब जीता था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने कप्तान को रिलीज करके हर किसी को हैरान किया।

इसके बाद श्रेयस अय्यर 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे और उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली।

Shreyas Iyer बने IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर

पंजाब किंग्स जिनके पर्स में सबसे ज्यादा रकम (120 करोड़ रुपये) है, उन्होंने श्रेयस को खरीदने में बेहद रुचि दिखाई और अंत में बाजी मारते हुए उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की टीम ने भी ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए बिडिंग लगाई।

श्रेयस अय्यर इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे प्लेयर बने। इससे पहले पिछले आईपीएल सीजन में मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन श्रेयस अय्यर के आईपीएल इतिहास का सबसे महंगे प्लेयर बनने के कुछ मिनटों बाद ऋषभ पंत ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। अब ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं, जिन्हें 27 करोड़ रुपये में LSG ने खरीदा।

यह भी पढ़ें: PBKS squad for IPL 2025 Live: श्रेयस अय्यर बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, PBKS ने इतने करोड़ रुपये में खरीदा

Shreyas Iyer IPL 2025 Mega Auction Full Details

  • बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
  • सोल्ड प्राइस-  26.75 करोड़ रुपये
  • पिछले ऑक्शन में कितने में बिके थे अय्यर?- 12.25 करोड़ रुपये

अय्यर ने आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले जड़ा शानदार शतक

श्रेयस अय्यर मौजूदा समय में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मुंबई की ओर से खेल रहे हैं, जिसमें उन्होंने गोवा के खिलाफ खेलते हुए शतक जमाया। उन्होंने 57 गेंदों पर 130 रन की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 228 का रहा।

2015 में Shreyas Iyer ने किया था IPL Debut

श्रेयस अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल में खरीदा था। सबसे पहले आईपीएल में डेब्यू सीजन में उन्होंने इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड जीता। इसके बाद दिल्ली की टीम ने उन्हें साल 2019 ऑक्शन के लिए रिटेन किया। साल 2018 में श्रेयस अय्यर को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने कप्तान बनाया था। दाएं हाथ के बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन के दम पर आईपीएल में अपना नाम कमाया।

आईपीएल में कुल 115 मैच खेलते हुए श्रेयस ने बल्ले से 3127 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 21 अर्धशतक भी निकले हैं। आईपीएल 2022 ऑक्शन में केकेआर ने श्रेयस अय्यर को 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

Shreyas Iyer की संघर्ष कहानी

श्रेयस अय्यर का जन्म मुंबई में 6 दिसंबर 1994 को हुआ। बचपन से ही उन्होंने काफी संघर्ष का सामना किया। एक बार उनके पिता संतोष अय्यर उन्हें शिवाजी पार्क ले गए, जहां प्रवीण आमरे, शिवलकर और संदेश कावले ने अय्यर में काबिलियत देखी, लेकिन उन्हें लेने से मना कर दिया। उनका कहना था कि वह लेट आए है और उन्होंने 25 प्लेर्स को बैच के लिए चुन लिया है। उन्होंने कहा कि वह अगले साल आए। अय्यर ने धैर्य रखा और अगले साल कोच के पास गए और वहां उन्हें फिर चुन लिया गया। इसके बाद अय्यर समय के साथ और बेहतर होते गए।

2014 में अंडर 19 विश्व कप के लिए उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली। उन्हें घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला। 2015 आईपीएल ऑक्शन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने उन्हें 2.6 करोड़ रुपये में खरीदा था और उस सीजन में वह सबसे महंगे अनकैप्ड प्लेयर बने थे। 017 में उनकी भारतीय टीम में एंट्री हुई, जहां वनडे में अपना डेब्यू मैच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेला।

यह भी पढ़ें: SMAT: Shreyas Iyer ने टी20 मैच में केवल 47 गेंदों में ठोका शतक, सूर्या-रोहित जैसे दिग्‍गजों का तोड़ डाला रिकॉर्ड

इसके बाद आईपीएल में 2018 में उन्हें दिल्ली की टीम का कप्तान बनाया गया। उन्होंने गौतम गंभीर को रिप्लेस किया। वह दिल्ली की टीम की कप्तानी करने वाले सबसे यंग कप्तान बने थे। उनकी कप्तानी में दिल्ली की टीम ने फाइनल तक जगह बनाई थी। हालांकि, 2021 में वह चोटिल होने की वजह से आधा सीजन ही खेल पाए थे। उनकी जगह पंत को कप्तानी मिली और फिर अगले सीजन के लिए श्रेयस को रिलीज कर पंत को ही दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान बनाया।

फिर श्रेयस की एंट्री केकेआर की टीम में हुई, जिनकी कप्तानी में पिछले आईपीएल सीजन टीम चैंपियन बनी।