Shreyas Iyer: कभी कोच ने किया रिजेक्ट तो चोट के कारण करियर पर मंडराया खतरा, संघर्ष से भरी है अय्यर की कहानी
Shreyas Iyer PBKS पंजाब किंग्स जिनके पर्स में सबसे ज्यादा रकम (120 करोड़ रुपये) है उन्होंने श्रेयस को खरीदने में बेहद रुचि दिखाई और अंत में बाजी मारते हुए उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की टीम ने भी ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए बिडिंग लगाई। श्रेयस अय्यर इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे प्लेयर बने।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। 29 साल के श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को पंजाब किंग्स ने आईपीएल 2025 ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये की बोली लगाकर अपने साथ शामिल किया।
आईपीएल 2025 ऑक्शन से पहले श्रेयस अय्यर को केकेआर की टीम ने रिटेन नहीं किया। ये वहीं, केकेआर की टीम है जिन्होंने अय्यर की कप्तानी में पिछले आईपीएल सीजन खिताब जीता था, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने अपने कप्तान को रिलीज करके हर किसी को हैरान किया।
इसके बाद श्रेयस अय्यर 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में उतरे और उन्हें खरीदने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिली।
Shreyas Iyer बने IPL इतिहास के दूसरे सबसे महंगे प्लेयर
पंजाब किंग्स जिनके पर्स में सबसे ज्यादा रकम (120 करोड़ रुपये) है, उन्होंने श्रेयस को खरीदने में बेहद रुचि दिखाई और अंत में बाजी मारते हुए उन्हें 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा। उनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स और केकेआर की टीम ने भी ऑक्शन में उन्हें खरीदने के लिए बिडिंग लगाई।
श्रेयस अय्यर इस तरह आईपीएल इतिहास में सबसे महंगे बिकने वाले दूसरे प्लेयर बने। इससे पहले पिछले आईपीएल सीजन में मिचेल स्टार्क को 24.75 करोड़ रुपये में खरीदा गया था, लेकिन श्रेयस अय्यर के आईपीएल इतिहास का सबसे महंगे प्लेयर बनने के कुछ मिनटों बाद ऋषभ पंत ने उन्हें पीछे छोड़ दिया। अब ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं, जिन्हें 27 करोड़ रुपये में LSG ने खरीदा।यह भी पढ़ें: PBKS squad for IPL 2025 Live: श्रेयस अय्यर बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, PBKS ने इतने करोड़ रुपये में खरीदा
Shreyas Iyer IPL 2025 Mega Auction Full Details
- बेस प्राइस- 2 करोड़ रुपये
- सोल्ड प्राइस- 26.75 करोड़ रुपये
- पिछले ऑक्शन में कितने में बिके थे अय्यर?- 12.25 करोड़ रुपये