Shreyas Iyer के लिए बुरी खबर! टेस्ट टीम में वापसी के दरवाजे बंद; Duleep Trophy में स्टार के परफॉर्मेंस से BCCI है खफा
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को भारत-बांग्लादेश के बीच चेन्नई में होने वाले दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम के लिए नहीं चुना। अय्यर इन दिनों दिलीप ट्रॉफी में इंडिया डी की कमान संभाल रहे हैं। दलीप ट्रॉफी में उनका बल्ला गरज नहीं रहा। इस बीच बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा है कि उनकी फिलहाल टेस्ट टीम में कोई जगह नहीं है।
स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। Shreyas Iyer Test Comeback Tough: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के टेस्ट टीम में वापसी करना फिलहाल मुश्किल है। बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए सेलेक्टर्स ने श्रेयस को भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बनाया, क्योंकि अय्यर की हालिया फॉर्म खराब चल रही है।
मौजूदा दलीप ट्रॉफी में चार पारियों में वह सिर्फ 104 रन बना सके है। इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ सफेद गेंद से खेले गए मैच में सरफराज खान और ध्रुव जुरेल जैसे युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया था, जिसके बाद अय्यर रैंकिंग में पिछड़ गए।
बता दें कि भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के लिए ऋषभ पंत और केएल राहुल भी टीम का हिस्सा हैं, लेकिन अय्यर को जगह नहीं मिली। इस बीच बीसीसीआई के एक अधिकारी ने टेलीग्राफ से बातचीत करते हुए अय्यर को लेकर एक बयान दिया है।
Shreyas Iyer की टेस्ट टीम में वापसी के दरवाजे बंद!
दरअसल, बीसीसीआई के एक अधिकारी ने यह दावा किया है कि मौजूदा टेस्ट टीम में श्रेयस अय्यर के लिए कोई जगह नहीं है। अय्यर दलीप ट्रॉफी में बल्ले से अनुकूल पिचों का फायदा उठाने में नाकाम रहे, जिससे उन्हें मौका देने से सेलेक्टर्स अभी खुद डर रहे हैं।
बीसीसीआई अधिकारी ने टेलीग्राफ से कहा कि फिलहाल टेस्ट टीम में श्रेयस के लिए कोई जगह नहीं है। वह किसकी जगह लेंगे? इसके अलावा दलीप में उनका शॉट सेलेक्शन चिंता का विषय रहा है। रविवार को खेले गए मैच में वह अच्छी तरह से सेट थे और फिर अचानक उन्होंने ऐसा शॉट खेला (बाएं हाथ के स्पिनर शम्स मुलानी की गेंद पर), जिसे शायद उन्हें नहीं खेलना चाहिए था। जब आप सेट होते हैं और फिर सपाट पिच पर बल्लेबाजी करते हैं तो आपको उस मौके का सबसे अच्छा फायदा उठाना होता है।
यह भी पढ़ें: IND vs BAN: डे-नाइट टेस्ट से लेकर विराट कोहली के शतक तक, पढ़ें भारत-बांग्लादेश Test के कुछ आइकॉनिक मूवमेंट