Move to Jagran APP

IND vs SL: Shreyas Iyer की फिटनेस पर बीसीसीआई ने दी बड़ी अपडेट, टीम में वापसी को लेकर हुआ बड़ा खुलासा

भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का मुकाबला खेला जाएगा। बीसीसीआई ने भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर को लेकर ताजा अपडेट जारी की है। बीसीसीआई के मुताबिक श्रेयस अय्यर ठीक हो रहे हैं लेकिन अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ मैच में शिरकत नहीं कर सकेंगे। वो टीम के साथ स्‍टेडियम भी नहीं जाएंगे।

By Abhishek NigamEdited By: Abhishek NigamUpdated: Tue, 12 Sep 2023 02:31 PM (IST)
Hero Image
श्रेयस अय्यर श्रीलंका के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे
नई दिल्‍ली, स्‍पोर्ट्स डेस्‍क। भारत और श्रीलंका के बीच मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्‍टेडियम में एशिया कप 2023 के सुपर-4 राउंड का मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्‍लेबाज श्रेयस अय्यर इस मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे।

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिये अपडेट दी कि अय्यर बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन चोट से पूरी तरह ठीक नहीं हुए हैं और यही वजह है कि वो श्रीलंका के खिलाफ मैच में शिरकत नहीं कर सकेंगे। बीसीसीआई ने साथ ही बताया कि श्रेयस अय्यर टीम के साथ स्‍टेडियम भी नहीं जाएंगे।

यह भी पढ़ें: भारत-श्रीलंका मैच का लाइव कवरेज पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

बीसीसीआई का बयान

अपडेट- श्रेयस अय्यर बेहतर महसूस कर रहे हैं, लेकिन पीठ दर्द से पूरी तरह ठीक होने में समय है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने श्रेयस अय्यर को आराम की सलाह दी है और वो आज श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मैच के लिए भारतीय टीम के साथ स्‍टेडियम नहीं जाएंगे।

कैसे हुए चोटिल

श्रेयस अय्यर को पाकिस्‍तान के खिलाफ मुकाबले में वॉर्म-अप के दौरान पीठ दर्द महसूस हुआ था। भारतीय कप्‍तान रोहित शर्मा ने पाकिस्‍तान पर जीत दर्ज करने के बाद बताया था कि टॉस से 5 मिनट पहले तय हुआ कि राहुल को अय्यर की जगह शामिल किया जाएगा। श्रेयस अय्यर पिछले कुछ समय से पीठ दर्द की समस्‍या से जूझ रहे हैं।

श्रीलंका के खिलाफ मिल सकता था मौका

पता हो कि भारत ने बारिश के कारण चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्‍तान के खिलाफ दो दिन तक चले मुकाबले में रिकॉर्ड 228 रन की जीत दर्ज की। इसके बाद माना जा रहा था कि श्रीलंका के खिलाफ मुकाबले में भारतीय टीम प्रयोग करेगी और बेंच पर बैठे खिलाड़‍ियों को मौका देगी। श्रेयस अय्यर को मिडिल ऑर्डर में मौका मिलना तय माना जा रहा था, लेकिन उनकी चोट ठीक नहीं हुई है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के खिलाफ मिली धमाकेदार जीत से गदगद हुए CM Yogi Adityanath, टीम इंडिया को दी बधाई

भारतीय फैंस चाहेंगे कि श्रेयस अय्यर जल्‍द से जल्‍द पीठ दर्द की समस्‍या से ठीक हो और राष्‍ट्रीय टीम में वापसी करके दमदार प्रदर्शन करें। भारतीय टीम भी चाहेगी कि श्रेयस अय्यर जल्‍दी फिट हो क्‍योंकि विश्‍व कप बहुत नजदीक है।