Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

ICC T20I Rankings: Shubman Gill ने 36 स्थान की लगाई लंबी छलांग, यशस्वी को भी हुआ फायदा; जानें आईसीसी रैंकिंग में किसका क्‍या है हाल

ICC T20I Rankings आईसीसी टी20I रैंकिंग में यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) और शुभमन गिल (Shubman Gill) को जमकर फायदा हुआ है। जायसवाल आईसीसी टी20I रैंकिंग में चौथे पायदान पर मौजूद है। वहीं गिल ने आईसीसी टी20I रैंकिंग में 36 स्थान की छलांग लगाई। हाल ही में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे को पांच मैचों की टी20I सीरीज में 4-1 से जीत दर्ज की।

By Priyanka Joshi Edited By: Priyanka Joshi Updated: Wed, 17 Jul 2024 02:56 PM (IST)
Hero Image
ICC T20I Rankings: Shubman Gill ने लगाई 36 स्थान की लंबी छलांग

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी ने भारत बनाम जिम्बाब्वे के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20I सीरीज के बाद ताजा रैंकिंग जारी की। हाल ही में शुभमन गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की टी20I सीरीज 4-1 से अपने नाम की। इस सीरीज के बाद उन्हें तगड़ा फायदा हुआ है। आईसीसी की T20I रैंकिंग में शुभमन गिल ने 36 स्थान की लंबी छलांग लगाई है। उनके अलावा टीम के ओपनर यशस्वी जायसवाल को भी आईसीसी की रैंकिंग में फायदा हुआ। आइए जानते हैं आईसीसी द्वारा जारी किए गई ताजा टी20I रैंकिंग।

Shubman Gill ने लगाई 36 स्थान की लंबी छलांग

दरअसल, जिम्बाब्वे के खिलाफ खेली गई पांच मैचों की टी20I सीरीज के बाद आईसीसी टी20I रैंकिंग में शुभमन गिल ने 36 स्थान की छलांग लगाई। शुभमन गिल आईसीसी टी20I बैटिंग रैंकिंग में 37वें पायदान पर पहुंचे है।

इसके साथ ही गिल भारत की तरफ से चौथे हाइएस्ट प्लेयर बने है, जिन्होंने रोहित शर्मा को पछाड़ दिया है। रोहित शर्मा टी20I रैंकिंग में 42वें स्थान पर है, जबकि विराट कोहली 51वें पायदान पर है। इन दोनों ही दिग्गज ने टी20 विश्व कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 से विदाई ले ली।

यह भी पढ़ें: युवा क्रिकेटरों ने रोहित शर्मा की नाम लिए बिना खींची टांग, एयरपोर्ट पहुंचकर कही ऐसी बात, विश्व विजेता कप्तान हो जाएंगे हैरान

बता दें कि यशस्वी जायसवाल ने जिम्बाब्वे के खिलाफ ने पांच मैचों की टी20I सीरीज में 125 के स्ट्राइक रेट से 170 रन बनाए। पहले दो टी20I मैच को मिस करने के बाद उन्होंने शानदार तरीके से वापसी की। जायस्वाल ने चौथे T20I मैच में नाबाद 93 रन की पारी खेली और तीन मैचों में 141 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 165 रन रहा।

T20I Rankings में मुकेश और सुंदर को हुआ फायदा

जिम्बाब्वे पेसर मुझरबानी को आईसीसी टी20 बॉलिंग रैंकिंग ने 11 स्थान की छलांग गाई और वह अभी 44वें पायदान पर मौजूद है, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 36 स्थान की छलांग लगाई और वह 46वें पायदान पर पहुंच गए। मुकेश कुमार ने आईसीसी टी20I गेंदबाजी रैंकिंग में 21 स्थान की छलांग लगाई और वह 73वें पायदान पर है। इंग्लैंड के स्पिनर आदिल राशिद टी20I बॉलिंग रैंकिंग में पहले पायदान पर है। वहीं, जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर रजा ने ऑलराउंडर की रैंकिंग में तीसरा स्थान पर है।